UP Board Exam 2026:यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर आने वाली है. अब 10वीं और 12वीं की परीक्षा की शुरुआत पहले दिन हिंदी से नहीं, बल्कि किसी आसान विषय से होगी. बोर्ड अधिकारियों का मानना है कि पहले दिन हिंदी का पेपर होने से छात्रों पर अत्यधिक दबाव रहता है, जिससे उनका प्रदर्शन प्रभावित होता है.
नए प्लान के तहत छात्र पहले दिन एक आसान विषय के पेपर से परीक्षा माहौल और केंद्र की आदत डाल पाएंगे. इससे वे मानसिक रूप से तैयार होकर बाकी पेपर्स में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. बोर्ड ने नई डेटशीट सरकार को भेज दी है, जैसे ही मंजूरी मिलेगी, इसे जारी कर दिया जाएगा.
बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा के पहले दिन हिंदी का पेपर होने से छात्र-छात्राओं पर काफी दबाव रहता है. इससे वे मानसिक रूप से घबरा जाते हैं, जिसका असर उनके प्रदर्शन पर पड़ता है. नतीजतन, कई छात्र हिंदी में फेल हो जाते हैं, जबकि यह एक स्कोरिंग विषय माना जाता है. पिछले कुछ सालों के नतीजों में यह देखा गया है कि बड़ी संख्या में छात्र हिंदी सब्जेक्ट में उम्मीद से कम नंबर लाते हैं या फेल हो जाते हैं.
क्या है नया प्लान?
नए प्लान के मुताबिक, पहले दिन किसी ऐसे विषय की परीक्षा होगी जो हिंदी के मुकाबले थोड़ा आसान हो. इससे छात्रों को परीक्षा केंद्र और माहौल से परिचित होने का मौका मिलेगा और वह मानसिक रूप से सहज हो पाएंगे. जब एक बार पहला पेपर हो जाएगा, तो वह बाकी के पेपर्स के लिए बेहतर तैयारी कर पाएंगे. अधिकारियों का मानना है कि इस कदम से परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की संख्या भी कम होगी और परीक्षा के नतीजे भी बेहतर होंगे.
जल्द जारी होगी नई डेटशीट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट तैयार करके सरकार को भेज दी गई है. जैसे ही मंजूरी मिलेगी, इसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. इससे छात्रों को हर विषय की तैयारी के लिए काफी समय मिल पाएगा. यह बदलाव छात्रों के हित में किया जा रहा है, ताकि वे बिना किसी दबाव के अपनी परीक्षा दे सकें.