मैहर: आगामी शारदीय नवरात्र पर्व को देखते हुए मां शारदा देवी मंदिर मैहर में प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। रीवा संभाग के कमिश्नर बी.एस. जामोद और आईजी गौरव राजपूत ने मंदिर परिसर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मां शारदा देवी के दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर आगामी मेले में लाखों श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन और सुरक्षा संबंधी प्रबंधन पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कमिश्नर और आईजी ने मंदिर प्रांगण में किए जा रहे इंतजामों का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए कहा कि नवरात्र के दौरान किसी भी श्रद्धालु को असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सुरक्षा, दर्शन व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात और विश्राम स्थलों की स्थिति को मजबूत करने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान मैहर कलेक्टर रानी बाटड़, पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एसडीएम दिव्या पटेल, एएसपी चंचल नागर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों ने सामूहिक रूप से श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा बलों की तैनाती, साफ-सफाई व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर चर्चा की.
22 सितंबर से शुरू होगा नवरात्र
हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है. परंपरागत रूप से मैहर में दस दिवसीय विशेष आयोजन होते हैं, जिसके चलते यहां देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. मंदिर परिसर और पूरे शहर को आकर्षक ढंग से सजाने की तैयारियां की जा रही हैं. हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं. अधिकारियों ने साफ संदेश दिया है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण में मां शारदा देवी के दर्शन कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है.