भव्य दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू, नए पदाधिकारियों को फूल मालाओं से किया सम्मानित

चंदौली : मुगलसराय सेंट्रल कॉलोनी में इस वर्ष 2025 के लिए दुर्गा पूजा कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया. स्थानीय लोगों की उपस्थिति और सहयोग से आयोजित बैठक में कमेटी के नए पदाधिकारियों का चुनाव शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी रमेश सिंह गार्ड ने की.

 

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए संतोष कुमार शर्मा बागी एडवोकेट को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. इसी क्रम में कोषाध्यक्ष पद के लिए राहुल तिवारी को चुना गया. वहीं सचिव पद की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से रमेश सिंह गार्ड को दी गई. कमेटी गठन के दौरान सभी पदाधिकारियों को फूल मालाओं से सम्मानित किया गया और उपस्थित लोगों ने उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया.

 

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि दुर्गा पूजा सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र नहीं है, बल्कि यह सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक उत्सव का भी प्रतीक है. हर वर्ष सेंट्रल कॉलोनी में धूमधाम से आयोजित होने वाला दुर्गा पूजा समारोह लोगों को एकजुट करने और समाज में भाईचारे का संदेश देने का काम करता है.

 

नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा बागी ने भरोसा दिलाया कि इस बार का दुर्गा पूजा आयोजन और भी भव्य व अनुशासित होगा. उन्होंने कहा कि समिति पूरे उत्साह और समर्पण के साथ माता रानी के दरबार को सजाएगी और भव्य पंडाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भक्तिमय माहौल से लोगों को अविस्मरणीय अनुभव मिलेगा.

Advertisements
Advertisement