बिलासपुर। गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 13 नवंबर की संध्या एक भव्य नगर कीर्तन जुलूस निकाला जाएगा. यह शोभायात्रा दयालबंद श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से शुरू होकर गांधी चौक, गोल बाजार होते हुए सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा तक पहुंचेगी. इस दौरान श्रद्धालु गुरु ग्रंथ साहिब से सुसज्जित वाहन के समक्ष मत्था टेकते हुए श्रद्धा प्रकट करेंगे.
विशेष अरदास और लंगर का आयोजन
गुरु नानक जयंती से पहले विगत कुछ दिनों से प्रभात फेरियों का आयोजन किया जा रहा था. मंगलवार को इसका समापन हुआ. इसमें कीर्तन गाते हुए श्रद्धालु पूरे शहर में निकले. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बताया कि गुरु नानक जयंती पर शुक्रवार को विशेष अरदास और लंगर का आयोजन होगा. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है.
ननकाना साहिब का माडल बनेगा आकर्षण का केंद्र
इस वर्ष शोभायात्रा में ननकाना साहिब (पाकिस्तान) का मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। इसके अलावा बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए ई-रिक्शा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. नगर कीर्तन जुलूस के स्वागत के लिए विभिन्न स्थानों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. सिख समुदाय ने सभी सिख भाइयों से शाम 4 बजे दुकानें बंद कर शोभायात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है.