Left Banner
Right Banner

पाकिस्तान को आर्थिक चोट पहुंचाने की तैयारी! ADB अध्यक्ष से मिलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, फंडिंग रोकने की मांग की

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान को हर मोर्चे पर प्रहार कर रहा है. सूत्रों के अनुसार, अब सोमवार को भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के अध्यक्ष मासातो कांडा से मुलाकात कर पाकिस्तान को आर्थिक मदद बंद करने की मांग की. वित्तमंत्री ने मासातो के अलावा इटली के वित्त मंत्री जियानकार्लो जियोर्जेट्टी से मुलाकात कर अपनी मांग को दोहराया है. भारत ने यह स्पष्ट किया कि आतंक का संरक्षण और बढ़ावा देने वालों को आर्थिक फंड नहीं दिया जाना चाहिए.

पाकिस्तान को क्यों मिलती है मदद?

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब है. ऐसे में दुनिया के कई बैंकों, जैसे ADB और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से अरबों डॉलर की मदद की जाती है. यह मदद डेवलपमेंट, जलवायु परिवर्तन से लड़ने, सड़कें बनाने, बिजली जैसे क्षेत्रों के लिए दी जाती है.

भारत क्यों कर रहा विरोध?

भारत का कहना है कि पाकिस्तान को विभिन्न बैंकों से जो मदद मिलती है उसका अधिकांश पैसा वो आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा के लिए इस्तेमाल करता है. भारत की मांग है कि उसे FATF की ग्रे लिस्ट में दोबारा डाल दिया जाए. भारत ने पाक को IMF से मिलने वाले 7 अरब डॉलर के पैकेज पर भी सवाल उठाया है.

पहलगाम हमले में क्या है ताजा अपडेट?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोखिम लेने के भाव को हम अच्छी तरह जानते हैं और सेना को खुली छूट दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 दिनों में तीनों सेना प्रमुखों से अलग-अलग बैठकें की हैं, जिससे एक्शन के संकेत मिल रहे हैं. सीमा पर फिरोजपुर में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल हुई है, लड़ाकू विमानों और नौसेना का युद्धाभ्यास जारी है और कूटनीतिक स्तर पर भी भारत सक्रिय है.

Advertisements
Advertisement