विदाई की थी तैयारी… दुल्हन ने कर दिया इनकार, बिखरे सपने; जानें-पूरा मामला

रायबरेली के मैकी मजरे जगदीशपुर गांव में एक दूल्हा अपनी बारात लेकर अपने ससुराल पहुंचा था. घरातियों ने दूल्हे और बारात का स्वागत सत्कार किया. द्वारचार पूरा हुआ. उसके बाद जयमाल हुआ. दूल्हा-दुल्हन मंडप में पहुंचे. दोनों ने फेरे लिए. इसके बाद अचानक दूल्हा मंडप में ही दुल्हन को लेकर गिर पड़ा. फिर दुल्हन को शक हुआ कि दूल्हे को कोई बीमारी है. इसके बाद दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. उसने शादी तोड़ दी. ये पूरा मामला बुधवार चार जून का है.

दोनों परिवारों ने पुलिस को तहरीर दी है. दरअसल, मैकी मजरे जगदीशपुर गांव के निवासी माता प्रसाद ने अपनी बेटी कंचन की शादी तीन महीने पहले दिलावरपुर के रहने वाले राम लखन के बेटे आशीष कुमार कुमार के साथ तय की थी. शादी चार जून को थी. उसी दिन शाम के सात बजे बारात माता प्रसाद के द्वार पर पहुंची. बारात में 40 बाराती थे. बारात पहुंचने के बाद जनवास में घरातियों ने बरातियों का स्वागत-सत्कार किया.

दूल्हे को दो-तीन बार झटके आए

इसके बाद बारात लड़की के घर की ओर रवाना हुई. बारात लड़की के घर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. द्वारचार किया गया. जयमाल हुआ. उसके बाद मंडप में और फेरे भी हो गए. सारा माला बिगड़ा अगले दिन पांच जून को. हुआ ऐसा कि पांच जून को पैपुजी की रस्म शुरू हुई. तभी लड़के को दो-तीन बार झटके आ गए. झटके आने पर दूल्हा मंडप छोड़कर बाहर आ गया. इसके बाद दूल्हे को फिर किसी तरह मंडप में बिठाया गया, ताकि शादी की रस्में पूरी की जा सकें.

मंडप में दुल्हन को गिरा दूल्हा

इसके थोड़ी देर बाद लावा की रस्म के समय फिर अचानक दूल्हे को मिर्गी का दौरा पड़ा और वह दुल्हन को लेकर जमीन पर गिर गया. इस घटना के बाद दुल्हन ने शादी तोड़ दी और बारात के साथ जाने से मना कर दिया. फिर बारात बेरंग वापस लौट गई. दुल्हन और उसके परिवार ने कहा कि लड़के को मिर्गी की बीमारी है. लड़के वालों आरोप से इनकार करते हुए गर्मी के चलते चक्कर आने की बात कही. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने कहा कि दोनों पक्ष अपने अपने खर्च की भरपाई पर समझौते को तैयार हैं.

Advertisements
Advertisement