अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल के आखिरी दिनों में अमेरिका एक बड़ी मुसीबत से घिर गया है. अमेरिका के राज्यों में आए बर्फीले तूफान बाद अब कैलिफ़ोर्निया में भयानक आग लग गई है और ये रिहायशी इलाकों में फैलती जा रही है. जिसकी वजह से राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी नियोजित इटली यात्रा रद्द कर दी है, ये यात्रा उनके राष्ट्रपति पद की आखिरी विदेश यात्रा होती.
जो बाइडेन अब विदेश न जाकर अब लॉस एंजिल्स में भड़की विनाशकारी आग की प्रतिक्रिया की निगरानी कर रहे हैं. इस आग में पांच लोगों की मौत हो गई है और 70 हजार से ज्यादा लोगों को घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. बाडेन को गुरुवार को इटली के लिए निकलना था, यात्रा रद्द करने की ऐलान बाइडेन के लॉस एंजिल्स रवाना होने के कुछ ही घंटों बाद हुआ है. यहां बाइडेन अपने परपोते से मिलने गए थे जिसका जन्म बुधवार को एक क्षेत्रीय अस्पताल में हुआ है.
वाशिंगटन लौटने से पहले उन्होंने आग के बचाव कार्य के बारें में कैलिफोर्निया के फायर अधिकारियों से जानकारी ली और वाशिंगटन लौटने के बाद इस आग को कैलिफोर्निया के लिए बड़ी आपदा की घोषित किया.
कार्यकाल की आखिरी यात्रा हुई रद्द
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने बुधवार को कहा, “राष्ट्रपति बाइडेन ने आने वाले दिनों में फेडरल रेस्पोंस को देखने के लिए इटली की अपनी आगामी यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है.”
बेकाबू आग ने अब तक तीन क्षेत्रों में 70 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र को जला दिया है. लॉस एंजिल्स के पश्चिम में पैलिसेड्स, पासाडेना के उत्तर में ईटन और सैन फर्नांडो घाटी को भी आग ने अपने दायरे में ले लिया.
कैसे लगी आग?
कैलिफोर्निया के पैलिसेड्स सबसे पहले लगी, जिस पर काबू नहीं पाया जा सका और आग तेजी से दूसरे इलाकों में फैल गई है. कैलिफोर्निया और आसपास के इलाकों में फैली आग का सबसे बड़ा कारण तेज हवाओं को माना जा रहा है. इसी कारण ये आग बेकाबू हो गई. कई जगहों पर हवा 80km प्रति घंटे की रफ्तार तो कई जगह इससे भी तेज हवाएं चली. जिसके कारण पलक झपकते ही आग ने बड़ा रूप ले लिया. जिस पर 2 दिन बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है.