महाकुंभ पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, CM योगी भी साथ में मौजूद

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ पहुंच चुकी हैं. वह संगम में पवित्र स्नान करेंगी. वह स्नान के बाद गंगा पूजा और आरती करेंगी. वह प्रयागराज में लगभग आठ घंटे रहेंगी. राष्ट्रपति मुर्मू सुबह 9.30 बजे के आसपास बमरौली एयरपोर्ट पहुंचीं. यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रपति ने त्रिवेणी संगम पर पक्षियों को दाना भी खिलाया. कहा जा रहा है कि वह अक्षयवट और हनुमान मंदिर भी जाएंगी.

Advertisement

 

बता दें कि महाकुंभ का आज 29वां दिन है. 13 जनवरी से अब तक 43 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. महाकुंभ में हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. जिसके चलते प्रयागराज पिछले एक हफ्ते से जाम के झाम से जूझ रहा है. आलम यह है कि मुख्य सड़क के अलावा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की गलियों में भी जाम लग रहा है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि शहर से चारों ओर 30 किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है.

महाकुंभ में श्रद्धालुओं भीड़ इतनी ज्यादा है कि स्टेशनों पर पैर रखने की जगह तक नहीं है. भीड़ को देखते हुए संगम (दारागंज) स्टेशन को बंद कर दिया गया है. वहीं, प्रयागराज की सीमा से लगे जिलों जैसे भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर, कौशांबी, फतेहपुर, सतना, रीवा, चित्रकूट, जबलपुर आदि शहरों में भी जाम है और स्टेशन पर पैर रखने की जगह भी नहीं है.

एयरपोर्ट से आने वाले रास्ते पर भी लग रहा है जाम

हवाई जहाज से यात्रा करने में यात्री सकुशल प्रयागराज पहुंच रहे हैं, लेकिन एयरपोर्ट से संगम तक पहुंचने में उन्हें काफी वक्त लग रहा है. इसके अलावा निजी वाहनों से आने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि हर घंटे तकरीबन 6 से 7000 गाड़ियां प्रयागराज पहुंच रही हैं. जाम की वजह से कई किलोमीटर गाड़ियों की नजर आ रही है. ऐसे में गाड़ियां सड़क पर कछुए की चाल से चल रही हैं.

जाम के चलते 20 मिनट का सफर दो से तीन घंटे में हो रहा है. यहीं नहीं लोग अपनी गाड़ियों को और ड्राइवर को छोड़कर पैदल ही संगम की ओर निकल पड़ रहे हैं और कई किलोमीटर अपनी गाड़ी छोड़कर आगे चलते भी सड़कों पर नजर आए. महाकुंभ आए एक ड्राइवर के मुताबिक 12 घंटे का सफर 20 घंटे में तब्दील हो गया है. वहीं बस में बैठे एक यात्री के मुताबिक 13 घंटे का सफर उसका 36 घंटे का हो गया है.

आपको बता दें कि प्रयागराज में जाम को देखते हुए आसपास जिले प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों को रोकना पड़ रहा है. एक डाटा के अनुमान के मुताबिक मिर्जापुर मार्ग से 500 से अधिक वाहन आ रहे हैं. इसी तरह पर घंटे वाराणसी मार्ग से 1500 से अधिक गाड़ियां प्रयागराज पहुंच रही हैं. इसके अलावा चित्रकूट के रास्ते 1800 से अधिक गाड़ी और लखनऊ के रास्ते 1500 से अधिक गाड़ी प्रयागराज आ रही हैं.

Advertisements