Vayam Bharat

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए रामलला के दर्शन, हनुमानगढ़ी में भी की पूजा-अर्चना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज अयोध्या पहुंचीं. राष्ट्रपति ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किए. वहां पूजा-अर्चना करने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामलला के दर्शन करने पहुंचीं. इससे पहले महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति अयोध्या धाम के लिए रवाना हुईं. एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या धाम तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह आम जन का आवागमन रोका गया था.

Advertisement

राष्ट्रपति के अयोध्या आगमन को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से खास तैयारी की गई है. राम जन्मभूमि परिसर और हनुमान गढ़ी पर फूलों से द्वार सजाए गए हैं. मंदिर में प्रवेश के लिए विशेष मार्ग को भी सजाया गया है. बता दें कि इसके पहले अयोध्या में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने दर्शन किए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सरयू आरती में भी शामिल होंगी.

बता दें कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूजन बाद 5 वर्षीय रामलला की दिव्या प्रतिमा अयोध्या में स्थापित की गई थी. इसके बाद से दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों का क्रम प्रारंभ हुआ. लगभग तीन माह में देश दुनिया भर से डेढ़ करोड़ राम भक्त दर्शन करने आ चुके हैं. वहीं, देश के कई राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और वहां के कैबिनेट मंत्री भी रामलला के शरण में पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही विदेशी प्रवासी भारतीयों के आने का क्रम भी जारी है.

Advertisements