Vayam Bharat

दुर्ग आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर

दुर्ग : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 और 26 अक्टूबर को अपने दो दिवसीय संभावित दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रही है.वे 26 अक्टूबर को भिलाई में रहेंगी.इस दौरान आईआईटी भिलाई के कैम्पस में पहली बार दीक्षांत समारोह में वे शामिल होंगी.भिलाई में यह पहला दीक्षांत समारोह है.हालांकि आईआईटी खुलने के बाद तीसरे और चौथे सत्र का एक साथ दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है.प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति के इस प्रवास को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू करदी गई हैं.

Advertisement

राज्यपाल के सचिव मि यशवंत कुमार ने पिछले दिनों इसे लेकर बैठक कर निर्देश भी जारी किए थे.इसके बाद दुर्ग जिले में स्थल निरीक्षण से लेकर आयोजन को लेकर अन्य तैयारियां की जा रही हैं. राष्ट्रपति 25 और 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में रहेंगी. वे दुर्ग के अलावा रायपुर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगी. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति एम्स रायपुर, एनआईटी रायपुर, आईआईटी भिलाई और पं. दीनदयाल स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान आयुष विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगी.

व्यवस्थाओं को लेकर दिए गए निर्देश

सोमवार को तैयारियों को लेकर दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने अधिकारियों की बैठक ली. आईआईटी के प्रमुख अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे. इसके अलावा देर शाम तक स्थल का निरीक्षण किया. बता दें कि में राष्ट्रपति का पहला दौरा है. इससे पहले वे अपने एजुकेशन के दिनों में मिलाई में रह चुकी हैं. राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान सभी तैयारियां निर्धारिता प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थानों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर तैयारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संभावित दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर है. वे 26 अक्टूबर को दुर्ग जिले में आईआईटी भिलाई के दीक्षांत समारोह में आने वाली हैं। रायपुर और दुर्ग जिले में उनके आग को ध्यान रखकर पूरी तैयारी की जा रही है. उनका दौरा फाइव होते ही इसकी जानकारी दी जाएगी. फिलहाल प्रशासनिक स्तर प्रारंभिक तैयारी की जा रही है. आईआईटी के अधिकारियों से भ की गई है। राष्ट्रपति का दौरा फाइनल होने पर रूट व अन्य तैयारियां की जाएंगी

ऋचा प्रकाश चौधरी,कलेक्टर

 

Advertisements