रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ के अपने दूसरे प्रवास पर 25 अक्टूबर 2024 को रायपुर आ रही हैं. इस यात्रा के दौरान, वह प्रधानमंत्री जनमन योजना का फीडबैक लेने के साथ-साथ प्रदेश की आदिवासी संस्कृति और विकास योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगी. राष्ट्रपति नवा रायपुर में आदिवासियों से मुलाकात करेंगी, जिसमें वह उनके अनुभव और योजनाओं की जानकारी को टटोलेंगी. इस अवसर पर, राष्ट्रपति आदिवासी संस्कृति पर आधारित किताबों का विमोचन भी करेंगी, जो इस समुदाय की समृद्ध विरासत को प्रकट करती हैं.
राष्ट्रपति मुर्मू का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा. 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद, वह तुरंत रायपुर एम्स के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी, जो सुबह 11:30 बजे शुरू होगा. इसके बाद, वह दोपहर 1 बजे एम्स से रवाना होकर राजभवन पहुंचेंगी.
राजभवन में कुछ समय बिताने के बाद, राष्ट्रपति दोपहर 3 बजे एनआईटी रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी.इसके बाद, शाम 4:30 बजे नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में स्थानीय आदिवासियों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है. द्रौपदी मुर्मू शाम 6 बजे राजभवन लौटकर रात्रि विश्राम करेंगी.
पुरखौती मुक्तांगन ओपन संग्रहालय में राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए 24 और 25 अक्टूबर को इसे बंद रखने का निर्णय लिया गया है. आवश्यक मरम्मत और साफ-सफाई के बाद, संग्रहालय 26 अक्टूबर से फिर से खुल जाएगा.
राष्ट्रपति का 26 अक्टूबर का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण रहेगा. सुबह 9:00 बजे वह रायपुर के विवेकानंद सरोवर का दौरा करेंगी, और फिर 10:00 बजे रायपुर एयरपोर्ट से भिलाई के लिए रवाना होंगी. वहां, वह सुबह 11:00 बजे आईआईटी भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
दोपहर 1:30 बजे भिलाई से लौटकर, वह रायपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति चिकित्सा और आयुष विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.अंत में, शाम 5:00 बजे राष्ट्रपति मुर्मू रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी.
25 अक्टूबर का कार्यक्रम
25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंंचेगी.
राष्ट्रपति सुबह 11:30 बजे रायपुर एम्स के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
दोपहर 1 बजे एम्स से रवाना होकर राजभवन पहुंचेंगी.
यहां से दोपहर 3 बजे एनआइटी रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी.
फिर शाम 4:30 बजे नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में स्थानीय आदिवासियों से मुलाकात करेंगी.
द्रौपदी मुर्मू शाम छह बजे राजभवन लौटेंगी और रात्रि विश्राम करेंगी.
26 अक्टूबर का कार्यक्रम
सुबह 9:00 बजे रायपुर के विवेकानंद सरोवर का दौरा करेंगी.
सुबह 10:00 बजे रायपुर एयरपोर्ट से भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगी.
सुबह 11:00 बजे आइआइटी भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
दोपहर 1:30 बजे भिलाई से रायपुर स्थित राजभवन लौटेंगी.
दोपहर 3:30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति चिकित्सा और आयुष विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
शाम 5:00 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दिल्ली के लिए रायपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगी.