उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से रेप का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने घर की नौकरानी की गर्दन पर चाकू रखकर पति से उसका रेप करवाया है. घटना के बाद पीड़िता ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी दंपति की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी ने ये सारा कांड बच्चे की चाहत में किया है.
गोरखपुर के शाहपुर इलाके से बच्चे के एवज में रेप का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने नौकरानी का पति से रेप करवाने से पहले लालच दिया था. उसने बच्चा पैदा करने के एवज में जमीन और फ्लैट देने की बात कही थी. नौकरानी से जब इस बात को मनाने से मना कर दिया था, तो महिला ने नौकरानी के गर्दन में चाकू रख दिया था और फिर उसके पति ने नौकरानी के साथ कई दिनों तक रेप की घटना को अंजाम दिया.
10-10 हजार का इनाम घोषित
इस पूरे मामले में कुशीनगर की रहने वाली पीड़िता ने शाहपुर थाने में पिछले साल 11 जून को बृजपाल सिंह और सोनिया के खिलाफ मारपीट और दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. मामले के संज्ञान में आने के बाद से ही पुलिस आरोपी दंपति की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने अब इस मामले में आरोपी दंपति पर 10-10 हजार रुपये का इनाम रखा है. आरोपी बृजपाल सिंह मथुरा जिले के नंद गांव कोसीकला का मूल रूप से रहने वाला है.
‘अभी तक नहीं हुआ बच्चा’
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि किसी के माध्यम से नंबर लेकर बृजपाल सिंह ने उसे कॉल किया और कहा कि मैं सुपरवाइजर हूं, घर में खाना बनाने वाली की जरूरत है. इसलिए आरोपी ने 10 हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात कही थी. इसके बाद पीड़िता फरवरी 2024 में शाहपुर स्थित बृजपाल के किराए के मकान पर गई और वहां रहकर काम शुरू कर दिया. पीड़िता ने बताया कि उसे काम करते कुछ ही दिन हुए थे कि एक रात सोनिया उसके पास शराब पीकर आई और वह कहने लगी कि शादी को 7 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई बच्चा नहीं है.
चाकू की नोक पर पति से करवाया रेप
सोनिया ने कहा कि यदि तुम मेरे पति से एक बच्चा पैदा करोगी तो इसके बदले मैं अजमेर में जमीन और फ्लैट तुम्हारे नाम कर दूंगी. नौकरानी ने इस बात से तुरंत इंकार कर दिया. इसके बाद सोनिया उसकी बातों से बहुत ही गुस्सा हो गई और फिर उसने नौकरानी की गर्दन पर चाकू रख दिया और फिर अपने पति को बुलाकर उसका रेप करवाया. इस दौरान सोनिया ने वीडियो भी बना लिया. इस घटना के बाद भी कई दिनों तक बंधक बनाकर वह उसके साथ रेप करता रहा. इसके बाद एक दिन पीड़िता पति-पत्नी के चंगुल से भाग कर पुलिस के पास पहुंची और घटना की पूरी जानकारी दी.