माओवादियों की हिंसक गतिविधियों का खामियाजा एक बार फिर निर्दोष ग्रामीणों को भुगतना पड़ा है। बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के ग्राम धनगोल के जंगल में पूर्व से बिछाए गए दबाव आधारित विस्फोटक (प्रेशर IED) की चपेट में आने से एक किशोरी सहित तीन ग्रामीण घायल हो गए। यह घटना 13 जुलाई की शाम उस वक्त हुई, जब कुछ ग्रामीण जंगल में जंगली मशरूम (स्थानीय नाम– फुटु) एकत्र करने गए थे।
Advertizement
घायलों में कविता कुड़ियम (उम्र 16 वर्ष), कोरसे संतोष (26 वर्ष) और चिड़ेम कन्हैया (24 वर्ष) शामिल हैं। ये तीनों धनगोल ग्राम के निवासी हैं। विस्फोट से उनके पैरों और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रात में ही जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह विस्फोटक सामग्री माओवादियों द्वारा पहले से जंगल में छिपाकर रखी गई थी, जो ग्रामीणों की गतिविधि के चलते सक्रिय हो गई। सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगलों में भ्रमण करते समय विशेष सतर्कता बरतें। यदि कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नजर आए, तो इसकी जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या सुरक्षा शिविर को दें।
सात माह में एक दर्जन मामले
जनवरी 2025 से अब तक बस्तर अंचल में माओवादियों द्वारा किए गए IED विस्फोटों में 12 से अधिक ग्रामीण घायल हो चुके हैं, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर जिलों में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति चिंता का विषय है। केवल बीजापुर जिले में ही वर्ष 2025 की पहली छमाही में पांच IED घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
इस साल अब तक के अन्य प्रमुख IED ब्लास्ट
5 फरवरी 2025, गादीरास (सुकमा): सड़क निर्माण में लगे श्रमिकों को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया, जिसमें एक ग्रामीण की मौत और दो घायल हुए।
19 मार्च 2025 पल्लेवाया (दंतेवाड़ा): जलावन लकड़ी एकत्र करने गईं दो महिलाएं IED विस्फोट की चपेट में आकर घायल हुईं।
7 मई 2025 तोयमेटा (बीजापुर): जंगल में खेलते समय एक बालक दबाव आधारित विस्फोटक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
15 जून 2025 कोंटा-गोलापल्ली मार्ग (सुकमा): माओवादियों द्वारा घात लगाकर लगाए गए विस्फोटक से ऑटो रिक्शा में सवार ग्रामीण घायल हुए, जिनमें एक वृद्ध की मौत हो गई।
1 जुलाई 2025 ओरछा (नारायणपुर): एक पशुपालक चरवाहा IED विस्फोट में घायल हुआ। घटनास्थल से दो अतिरिक्त विस्फोटक भी बरामद किए गए।
Advertisements