Left Banner
Right Banner

महाकुंभ में उमड़े जनसैलाब से एमपी के जिलों में बढ़ा दबाव, ट्रैफिक जाम पर बोले CM- लगातार यूपी सरकार के संपर्क में हम

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सीमा वाले इलाकों में प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर कई किमी लंबे जाम की स्थिति बनी हुई है. महाकुंभ जाने वाले लोगों से एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी लोगों से संयम बरतने की अपील की है. साथ ही प्रशासन को भी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन शाही स्नान के कारण ट्रैफिक समस्या और बढ़ सकती है.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के यूपी से सटे हुए रेवांचल (रीवा जिले) इलाके में देश के बाकी राज्यों से लोगों का आवागमन हो रहा है. यहां से प्रयागराज जाने और आने का रास्ता है. सीएम ने बताया कि इसलिए ही कुंभ प्रशासन ने संपर्क किया है और हम भी उनके संपर्क में हैं.

सीएम ने लोगों से की अपील

उन्होंने लोगों से एक-दो दिन इस मार्ग के जरिए लोगों से महाकुंभ न जाने अपील की है. क्योंकि इससे मेले की व्यवस्थाओं में चुनौती आ रही है. सीएम यादव ने आगे कहा कि जिस तरह का महाकुंभ में सैलाब उमड़ा है ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है. मध्य प्रदेश में जहां भी जाम की स्थिति है, जहां यात्री है वहां पर प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वो लोगों को पर्याप्त भोजन, पानी और आराम की व्यवस्था करें.

Advertisements
Advertisement