दोस्तों को शराब परोसने का दबाव और कार की डिमांड… बात नहीं मानी तो की पत्नी को बेचने की तैयारी; FIR के बाद फरार

उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि दहेज में कार न मिलने पर उसके पति और ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित किया. पति ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की. बल्कि अपने दोस्तों के साथ शराब पीने और उन्हें परोसने के लिए भी मजबूर किया. जब उसने इसका विरोध किया तो उसे बेरहमी से पीटा गया.

Advertisement

महिला का आरोप है कि उसका पति उसे बेचने की फिराक में था. पुलिस ने इस मामले में 16 नामजद समेत 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी पति घर छोड़ कर फरार है. दरअसल बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला की शादी साल 2023 में पीतल नगरी गेट के रहने वाले युवक से हुई थी. शादी के बाद वह अपने पति के साथ उत्तराखंड के धारचूला में रहने लगी, जहां उसका पति नौकरी करता था. महिला का आरोप है कि शादी के कुछ ही समय बाद पति और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे.

दहेज के लिए किया प्रताड़ित

महिला ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कार की मांग की और जब उसके मायके वालों ने यह देने से इनकार किया तो उस पर अत्याचार बढ़ने लगे. उसका पति अक्सर शराब पीकर घर आता था और अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पीता था. वह उसे भी शराब परोसने के लिए मजबूर करता था. जब उसने ऐसा करने से इनकार किया तो पति और उसके दोस्तों ने उसे बुरी तरह पीटा. पति ने धमकी दी कि जब तक कार नहीं मिलेगी. तब तक वह इसी तरह उसका शोषण करता रहेगा.

महिला को बेचने की थी साजिश

यही नहीं महिला ने आरोप लगाया कि जब वह प्रेग्नेंट हुई तो पति और ससुराल वालों ने उस पर अबॉर्शन कराने का दबाव बनाया. जब उसने मना किया तो उसे बुरी तरह पीटा गया. महिला ने किसी तरह अपनी प्रेग्नेंसी पूरी की और बच्चे को जन्म दिया, लेकिन अस्पताल का खर्च उसके मायके वालों को उठाना पड़ा. महिला का कहना है कि उसका पति और ससुराल वाले उसे बेचकर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने की साजिश कर रहे थे. जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई.

पहले भी की थी पति की शिकायत

महिला ने बताया कि उसने धारचूला में भी अपने पति के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. उस समय पति ने लिखित में माफीनामा दिया था और दोबारा ऐसा न करने का वादा किया था, लेकिन जेल से छूटने के बाद उसने फिर से वही अत्याचार शुरू कर दिए. महिला की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने 16 नामजद समेत 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है और आरोपी पति की तलाश कर रही है, जो घर छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements