एम्स की नर्स बनकर किडनी ट्रांसप्लांट का झांसा:दुर्ग में महिला ने बीमार बच्चे के परिवार से 1.20 लाख ठगे, 24 घंटे में गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक महिला ने खुद को एम्स अस्पताल की नर्स बताकर एक परिवार से 1.20 लाख रुपए की ठगी की। धमधा थाना पुलिस ने आरोपी दामिनी मानिकपुरी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement1

ग्राम तुमाकला की असनी बाई निर्मलकर की मुलाकात दामिनी से 24 दिसंबर 2024 को हुई। दामिनी ने असनी के 13 वर्षीय बीमार बेटे विनय की किडनी ट्रांसप्लांट कराने का वादा किया। आरोपी ने पहले 10 हजार रुपए नगद लिए। फिर 75 हजार रुपए नगद और 30 हजार रुपए फोन-पे के जरिए हासिल किए।

चेक बाउंस होने के बाद शिकायत

जब बच्चे का इलाज शुरू नहीं हुआ तो पीड़िता ने पैसे वापस मांगे। आरोपी ने 19 जून 2025 को एक चेक दिया, जो बाउंस हो गया। 1 सितंबर को दूसरा चेक भी बाउंस हो गया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने 5 सितंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। जांच में पता चला कि आरोपी ने सोची-समझी साजिश के तहत ठगी की वारदात को अंजाम दिया।

Advertisements
Advertisement