CGPSE का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में पेंड्रा के रहने वाले दिव्यांश चौहान ने सातवां स्थान हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2023 परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। टॉप 10 सूची में सातवें स्थान पर पेंड्रा के रहने वाले दिव्यांश सिंह चौहान ने अपनी जगह बनाई है. साल 2023 में कुल 242 पदों के लिए ये भर्ती निकाली गई थी. 730 उम्मीदवारों ने साक्षात्कार दिया था. लोक सेवा आयोग छत्तीसगढ़ के इस सूची में पेंड्रा के दिव्यांश चौहान का भी चयन हुआ है.
दिव्यांश सिंह चौहान के पिता दिनेश सिंह चौहान हायर सेकेंडरी स्कूल निमधा में व्याख्याता हैं। वहीं उनकी मां गीता चौहान प्राइमरी स्कूल निमधा में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं.
सामान्य परिवार में रहने वाले दिव्यांश चौहान ने अपनी स्थानीय पढ़ाई और कठिन मेहनत के बाद ये परिणाम लाया है। इसके पहले भी दिव्यांश ने पीएससी में तीन बार इंटरव्यू तक पहुंचे थे पर सफलता नहीं मिल पाई थी इस बार उन्होंने न केवल सफलता हासिल किया साथ ही टॉप टेन में भी स्थान अर्जित किया. सामान्य परिवार में रहने वाले दिव्यांश चौहान के परिवार में खुशी का माहौल है.