Left Banner
Right Banner

इंदौर में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में पुजारी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश : इंदौर लसूड़िया थाना क्षेत्र में पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित बच्ची को चाकलेट और टाफी के बहाने बुलाकर अश्लील हरकतें करता था. आरोपित को कोर्ट पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है.

टीआई तारेश सोनी के मुताबिक बच्ची के पिता बस चालक हैं. आरोपित लोकेश पूजा-पाठ का काम करता है. वह बच्ची के नाजुक अंगों के साथ छेड़छाड़ करता था. दर्द के कारण बच्ची गुमशुम रहने लगी थी. गणतंत्र दिवस पर बच्ची को गुमशुम देख कर क्लास टीचर ने पूछा तो सिसकने लगी. उसने इशारे से बताया मुझे दर्द हो रहा है.

अंकल ने गलत काम किया

क्लास टीचर और बच्ची में तालमेल अच्छा था. टीचर को शक हुआ तो करीब बैठाकर पूछा. बच्ची ने बताया लोकेश अंकल गलत काम किया था. इस कारण उसे दर्द होता है. स्वजन भी बच्ची की बात सुनकर चौक गए. मंगलवार को लोकेश की पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. रात में ही उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया. टीआई के मुताबिक मूलत: पिपरिया होशंगाबाद निवासी लोकेश बस चालक के मकान में किराये से रहता है.

निर्वस्त्र कर पीटते हुए थाने ले गए रहवासी

घटना का सुनकर रहवासी एकत्र हो गए. गुस्साए लोगों ने पुजारी लोकेश को पकड़ा और जमकर पिटाई की. आरोपित को निर्वस्त्र किया और डंडे से मारते हुए थाने लेकर आए. इस दौरान आरोपित माफी मांगता रहा. उसने खुद को बेगुनाह भी बताया. टीआइ के मुताबिक लोकेश को मंगलवार को कोर्ट पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया.

Advertisements
Advertisement