पुजारी की गंदी हरकत… घर में पूजा-पाठ के बहाने नाबालिग का किया यौन शोषण, पुलिस ने पहुंचाया जेल

राजनांदगांव: घर में पूजा-पाठ के बहाने नाबालिग से शारीरिक शोषण करने वाले तथाकथित साहेब को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 19 जुलाई को खैरागढ़ जिले में प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम करमतरा में रहने वाला पुनीत दास साहू जिसको गांव में सभी साहेब कहकर बुलाते हैं और जो पाठ करता है, वह उसकी अबोध नाबालिग बहन के साथ कई साल से शारीरिक शोषण करते आ रहा है।

Advertisement1

पुलिस ने महज चार घंटे में किया गिरफ्तार

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान केसीजी पुलिस ने आरोपित ग्राम करमतरा निवासी 54 वर्षीय पुनित दास साहू उर्फ साहेब को प्रथम सूचना दर्ज करने के महज चार घंटे में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया

 

 

 

Advertisements
Advertisement