घाना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी को मिली 21 तोपों की सलामी, एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति महामा ने किया भव्य स्वागत 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीकी देश घाना पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने उनका भव्य स्वागत किया है. यह उनकी घाना की पहली आधारिक यात्रा है. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद घाना जाने वाले नरेंद्र मोदी तीसरे प्रधानमंत्री हैं. तीन दशक बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री घाना पहुंचे हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई. वह घाना के दौरे पर राष्ट्रपति महामा के न्योता पर गए हैं. यह दौरा दोनों देशों के लिए ऐतिहासिक है और दोनों देशों के बीच दोस्ती को और मज़बूत करेगी. प्रधानमंत्री अपने यात्रा के दौरान निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और विकास अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी घाना के संसद को भी संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर घाना पहुंचने के बाद पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा द्वारा एयरपोर्ट पर विशेष सम्मान किए जाने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से 9 जुलाई के बीच पांच देशों की यात्रा पर होंगे. 2-3 जुलाई को घाना के दौरे पर हैं. इस दौरान वह संसद को संबोधित करेंगे और राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

इसके बाद 3-4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर होंगे. यहां वह संसद में भाषण देंगे और सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रहण करेंगे.

इसके बाद 4-5 जुलाई को अर्जेंटीना के दौरे पर रहेंगे. यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाक़ात करेंगे और व्यापार, ऊर्जा, निवेश और रिन्यूएबल एनर्जी पर चर्चा करेंगे.

5 से लेकर 8 जुलाई तक प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील के दौरे पर होंगे. यहां वह रियो डी जनेरियो में 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे. ब्राजील के राष्ट्रपति समेत कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

8 और 9 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया के दौरे पर होंगे. नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो नामीबिया का दौरा करेंगे. यहां वह राष्ट्रपति नंदी-एनडाइटवाघ से मुलाक़ात करेंगे. खनिज और ऊर्जा साझेदारी पर चर्चा होगी.

Advertisements