बलिया में ‘अमृत भारत रेलवे स्टेशन’ सुरेमनपुर का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री, जानिए कब होगा लोकार्पण…

Uttar Pradesh: अमृत भारत के तहत चयनित रेलवे स्टेशन के रूप में चयनित बलिया जिले के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के लोकार्पण की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी इस स्टेशन के नवीनीकरण का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है.

Advertisement

मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी के तरफ से जारी पत्र क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के यहां भेजे जा रहे हैं. उक्त दिन सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े बारह बजे तक आयोजित लोकार्पण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर एवं लोकसभा सांसद सनातन पांडेय होंगे.

बता दे की सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से लगायत प्लेटफार्म नंबर एक, प्लेटफार्म नंबर दो की साफ सफाई रेलवे के उच्च अधिकारियों के निगरानी में चल रहा है. कार्यक्रम स्थल पर तंबू,कनात लगाने का भी कार्य शुरू हो गया है. विशेष यह की सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया में लगा डिस्प्ले इलेक्ट्रॉनिक सूचना डिस्प्ले, प्लेटफार्म पर लगे कोच डिस्प्ले, सीसीटीवी कैमरा तथा साज सज्जा आदि के निरीक्षण में उपमुख इंजीनियर निर्माण गति शक्ति आई सी सुभाष, सेक्शन इंजीनियर गति शक्ति ए के श्रीवास्तव, आरपीएफ के निरीक्षक वीपी सिंह सहित काफी संख्या में विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी सुरेमनपुर में कैंप किए हुए हैं.

सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के दीवारों पर स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानियों, संत महात्माओं एवं प्राकृतिक भित्त चित्र बनाकर आकर्षक ढंग से सजाया गया है. कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश व बिहार के बॉर्डर की सबसे करीबी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सुरेमनपुर स्टेशन पर लगभग डेढ़ दर्जन ट्रेनों का आवागमन होता है. इस स्टेशन पर अधिकांश ट्रेनों का ठहराव होता है.

ऐसे में बहु प्रतीक्षित यात्रियों के लिए आरामदायक स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए चयनित किए गए अमृत भारत रेलवे स्टेशन के लोकार्पण की बड़े लंबे समय से प्रतीक्षा थी. क्षेत्रीय लोगों में लोकार्पण की सूचना पर हर्ष है.

आम यात्रियों,क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों में यह चर्चा का विषय है. लोकार्पण के दिन गरीब नवाज एक्सप्रेस, गाजीपुर- कोलकाता एक्सप्रेस,आजमगढ़- कोलकाता एक्सप्रेस, नाहर लागू हापा एक्सप्रेस, गंगा कावेरी एक्सप्रेस, छपरा दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के साथ ही बलिया से चलने वाली भृगु एक्सप्रेस,शिवगंगा एक्सप्रेस का विस्तार सुरेमनपुर तक करने की मांग उठाने के बात की जा रही है.

Advertisements