प्रिंसिपल ने बच्चों से कराई स्कूल की छत की मरम्मत:झाबुआ में बिजली के तारों से बचते-बचते लगाई सीमेंट, बीआरसी करेंगे जांच

झाबुआ जिले में आदिवासी बच्चों से छत की मरम्मत कराने का मामला सामने आया है। स्कूल प्रशासन ने बच्चों से छत पर सीमेंट का लेप लगाया। यहां पास में ही बिजली के तार भी गुजर रहे थे। बच्चे जान जोखिम में डालकर काम कर रहे थे।

Advertisement1

घटना प्राथमिक शाला देवझिरी की है। बता दें कि स्कूलों की मरम्मत के लिए सरकार हर साल लाखों रुपए का बजट देती है। प्रत्येक स्कूल को मेंटेनेंस के लिए अलग से राशि मिलती है। इसके बावजूद स्कूल प्रशासन ने मजदूर नहीं लगाए। उन्होंने बच्चों से ही यह जोखिम भरा काम करवाया।

बीईओ ने कहा- जांच के बाद कार्रवाई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। झाबुआ के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर जय बैरागी ने कहा कि वे बीआरसी को जांच के लिए भेजेंगे। उन्होंने कहा कि गड़बड़ी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा जाएगा।

 

Advertisements
Advertisement