Vayam Bharat

प्रभारी प्रधानाचार्य (हेड मास्टर) सस्पेंड, BAC व CAC सहित स्व सहायता समूह को कारण बताओ नोटिस जारी

 

Advertisement

Madhya Pradesh:-  शहडोल स्कूल से कबाड़ संचालन होने के मामले में प्रभारी प्रधानाचार्य (हेड मास्टर) को सस्पेंड कर दिया गया हैं। BAC व CAC सहित स्व सहायता समूह को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. 

 

प्रभारी प्रधानाचार्य (हेड मास्टर) जग मोहन दास पनिका को कलेक्टर डॉ केदार सिंह के निर्देशन में असिस्टेंट कमिश्नर आदिम जाति कल्याण विभाग आनंद राय सिन्हा ने किया सस्पेंड किया हैं। साथ ही BAC भूपेंद्र मणि व CAC रघुनंदन सिंह सहित जय मां लक्ष्मी स्व सहयता समूह को कारण बताओ नोटिस जारी कर जल्द से जल्द जवाब माँगा गया हैं.

 

ये रहा मामला

गत दिवस कबाड़ को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक की मौत के बाद आक्रोषित लोगों ने कबाड़ दुकान और वाहनों में आगजनी की थी. और प्रशासन को बताया था की शासकीय प्राथमिक पाठशाला स्कूल ईटाभट्ठा में एक कबाड़ी के द्वारा स्कूल कें कमरे कबाड़ रखकर कबाड़ का संचालन किया जा रहा हैं.

जिसके बाद प्रशासन ने निलंबन की कार्यवाई कर सम्बंधित अधिकारियो को कारण बताओ नोटिस जारी कर जल्द से जल्द जवाब माँगा हैं. ज्ञात हो की 3 दिन से लापता युवक का शव मिलने के बाद भड़के परिजन व स्थानीय लोगो द्वारा सड़क जाम कर दुकान व गाड़ियों में आग लगाने के दौरान स्कूल में कबाड़ रख कबाड़ का संचालन होने का खुलासा किया था.

 

 

मौके पर पहुंचे पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों को स्कूल से कबाड़ के संचालन होने का प्रत्यक्ष प्रमाण मिलने के बाद भी प्रभारी प्रधानाचार्य (हेड मास्टर) जग मोहन दास पनिका स्कूल में कबाड़ रखकर संचालन किए जाने से अपने आप को बताया था अनजान.

 

कबाड़ी के बेटे पर हत्या करने का आरोप

मृत युवक के परिजनों ने कबाड़ी के बेटे समेत कुछ लोगों पर हत्या करने की आशंका जताई है. जिसको लेकर परिजनों ने जमकर विरोध किया. इसी बीच लोगों ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय ईटाभट्ठा के एक कमरे से कबाड़ संचालन की जानकारी अधिकारियों को दी.

Advertisements