Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में शंकर सुवन लघु माध्यमिक विद्यालय, बहलोलपुर में शिक्षक नियुक्ति पत्रावली को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. ममता सिंह की शिकायत पर जिलाधिकारी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.
इस समिति में उपजिलाधिकारी सदर, वरिष्ठ कोषाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामिल हैं. विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर बताया कि नंदिता सिंह की नियुक्ति पत्रावली 2016 में खो गई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
हालांकि, विद्यालय के प्रधानाध्यापक यादवेन्द्र यादव का कहना है कि पत्रावली गायब नहीं हुई है, बल्कि वह प्रबंधक के पास ही है।प्रधानाध्यापक ने अपने दावे के समर्थन में कहा कि हाल ही में सभी शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन प्रबंधन द्वारा कराया गया. उनका तर्क है कि अगर पत्रावली खो गई थी, तो सत्यापन कैसे हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक होने के बावजूद उन्हें पत्रावली के खोने की कोई सूचना नहीं दी गई. बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रबंधक का व्यवहार संदेहास्पद है. उन्होंने कहा कि प्रबंधक को पत्रावली के लिए फिर से पत्र भेजा गया है। जवाब मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
मामले में कई सवाल उठ रहे हैं विद्यालय में कितने शिक्षकों की नियुक्ति पत्रावलियां खोई हैं, पत्रावली खोने की एफआईआर कब दर्ज की गई, विभाग को इसकी सूचना कब दी गई और खोई हुई पत्रावली की दूसरी प्रति बनाने के लिए क्या कदम उठाए गए.