बहराइच में बाराबंकी निवासी एक अधिवक्ता ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य पर रुपये लेकर फर्जी संविदा चिकित्सक की भर्ती करने का आरोप लगाया है. अधिवक्ता ने भर्ती हुए चिकित्सक के सर्टिफिकेट व कार्यानुभव नकली होने का भी आरोप लगाया है और मुख्यमंत्री से प्रकरण की जांच करवाने की मांग की है.
बाराबंकी के दयानंद नगर निवासी अधिवक्ता बीएन मिश्रा ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य संजय खत्री ने तीन लाख रुपये लेकर डॉ. नितेश कुमार को संविदा पर सहायक आचार्य दंत रोग के पद पर भर्ती किया है, जबकि डॉ. नितेश के सर्टिफिकेट व कार्यानुभव प्रमाणपत्र फर्जी हैं.
अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि डॉ. नितेश ने इससे पूर्व मायो मेडिकल कॉलेज बाराबंकी का फर्जी कार्यानुभव व किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के सर्टिफिकेट की नकली प्रति के सहारे जौनपुर मेडिकल कॉलेज में सह आचार्य की नौकरी हासिल की थी, जिसकी शिकायत होने पर वेतन रिकवरी कर उन्हें हटा दिया गया था.
इन तथ्यों को दरकिनार कर बहराइच मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने इन्हेंं अपने यहां नौकरी पर रख लिया। ऐसे में डॉ. नितेश कुमार व आर्थिक लाभ लेकर उन्हेंं फर्जी तरीके से तैनाती देने वाले प्राचार्य डॉ. संजय खत्री पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री से मांग की गई है.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि डॉ. नितेश संविदा पर मेडिकल कॉलेज में सहायक आचार्य के पद पर तैनात हैं. इनके प्रपत्रों का सत्यापन करवाया जा रहा है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.