Left Banner
Right Banner

‘प्रिंसिपल सर यहीं रहेंगे’… ट्रांसफर पर नाराज हो गए छात्र, स्कूल में जड़ दिया ताला; धरने पर बैठे

राजस्थान में सरकारी स्कूलों में प्रिसिंपल के 4 हजार से ज्यादा तबादलों पर घमासान मचा है. तबादले के विरोध में जगह-जगह छात्र स्कूलों पर तालेबंदी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर अब सियासत भी गरमा गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार कांग्रेस शासन में लगाए गए प्रधानाध्यापकों को राजनीतिक बदले के लिए दूर-दराज तबादला कर रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तो जातिगत आधार पर तबादले का आरोप लगाया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलवार ने पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस शासन में पैसों से तबादले हो रहे थे, भष्टाचार हो रहा था. मगर तबादला में अब कहीं भी भ्रष्टाचार नहीं है.

सीकर के श्री माधोपुर इलाके के मानगढ़ गांव का राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में छात्र छात्राओं ने ताला जड़ दिया और स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए. स्टूडेंट मांग कर रहे हैं कि प्रिसिंपल भीम सिंह सामोता का तबादला रद्द किया जाए. छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर तबादला रद्द नहीं किया गया तो स्कूल नहीं चलने देंगे. छात्रा-छात्राओं का कहना है कि बीच सेशन में प्रिसिपंल का तबादला ठीक नहीं.

प्रिंसिपल के तबादलों पर बवाल

दरअसल भजनलाल सरकार ने 4527 स्कूलों के प्रिंसिपल का तबादला कर दिया है. कई प्रिंसिपल का तबादला तो दूर दराज में बॉर्डर इलाकों में किया गया है. उनमें से एक सामोता भी शामिल है. छात्रों को जब नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के बेटे ने बात कर तबादला रद्द करवाने का भरोसा दिलाया तब स्कूल का ताला खोला गया.

लेकिन मुद्दा एक स्कूल का नहीं जयपुर, सीकर, जोधपुर समेत एक दर्जन से अधिक जिलों में प्रिसिंपल के तबादलों के विरोध में छात्र आंदोलन कर रहे हैं. स्कूलों में तालाबंदी कर रहे हैं. पिछले तीन दिन से चल रहा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया कि भजनलाल सरकार ने जानबूझ कर कांग्रेस सरकार में नियुक्त हुए प्रिंसपल का तबादला राजनीतिक द्वेष की वजह से किया जा रहा है. डोटासरा ने आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जातीगत आधार पर भी तबादले किए.

कांग्रेस पर लगाए आरोप

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस शासन में और डोटासरा के शिक्षा मंत्री रहते राजस्थान में पैसे देकर तबादले होते थे, भष्टाचार होता था. दिलावर ने उस तस्वीर की याद दिलाई जब शिक्षकों के कार्यक्रम में गहलोत ने शिक्षकों से पूछा था कि क्या तबादलों में पैसे चलते हैं, तब शिक्षकों ने कहा था कि बिना पैसे तबादले नहीं होते हैं.

तबादलों में गड़बड़ियां की कई अवार्ड प्राप्त प्रिंसिपल का भी तबादला कर दिया गया. जयपुर के महात्मा गांधी नवीन विद्याधर सरकारी स्कूल को प्रदेश में नंबर वन का दर्जा मिला है. प्रिंसिपल बच्चू सिंह धाकड़ को राज्य स्तरीय सम्मान मिल चुका है, बच्चों के लिए आधुनिक सुविधाएं विकसित की गई हैं और नामांकन 1600 से अधिक है. लेकिन हाल ही जारी तबादला सूची में उनका तबादला प्रतापगढ़ कर दिया गया.

क्यों भड़के शिक्षा मंत्री?

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 10 सितंबर को जयपुर के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दहमी कलां, सांगानेर का निरीक्षण किया. इस दौरान शिक्षक अनुपस्थित पाए गए और कैश बुक में 23 जुलाई के बाद कुछ दर्ज नहीं था. स्कूल की धूल-मिट्टी और गंदगी देख मंत्री का माथा ठनक गया. प्रिंसिपल हेमेंद्र सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए, लेकिन तबादला सूची में उनका नाम नहीं है. इससे शिक्षक संगठन खफा है और आरोप लगाया कि तबादलों में मेरिट के बजाय सिफारिश चली.

Advertisements
Advertisement