Left Banner
Right Banner

फोन में Google से बच्चों को नकल करा रहे थे प्र‍िंस‍िपल, टीचर ने वीड‍ियो बनाया, फिर कर दी कंप्लेन

उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल की टीचर ने अपने ही स्कूल के प्रिंसिपल पर परीक्षा के दौरान गूगल का इस्तेमाल कर छात्रों को चीटिंग कराने का आरोप लगाया है. महिला टीचर ने प्रिंसिपल द्वारा कराई जा रही नकल का वीडियो भी बनाने का दावा किया है.

साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि जब महिला टीचर नकल कर रहे बच्चों का वीडियो बना रही थी, तभी स्कूल के प्रिंसिपल ने महिला टीचर के साथ अभद्रता भी की. फिलहाल इस मामले में टीचर ने बेस‍िक श‍िक्षा अध‍िकारी से साक्ष्यों के साथ लिख‍ित श‍िकायत दर्ज कराई है, जिस पर कार्यवाही की जा रही है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार पूरा मामला बिजनौर के एक सरकारी स्कूल का है, जहां शिक्षिका ने प्रिंसिपल पर बच्चों को परीक्षा के दौरान गूगल से नकल कराने का आरोप लगाया है. शिक्षिका के अनुसार नकल के विरोध करने पर स्कूल के प्रिंसिपल अभद्रता करते हुए शिक्षिका का दुपट्टा खींचा और चप्पल से पिटाई करने का प्रयास किया. इस पूरे मामले में शिक्षिका ने अपने बड़े अधिकारियों को एक शिकायत पत्र दिया है, जिसमें शिक्षिका ने दावा किया है, कि उनके विद्यालय में 20 सितंबर को सामाजिक विषय की सत्र परीक्षा में प्रधानाचार्य सुंदरलाल बच्चों को नकल करा रहे थे.

उन्होंने नकल का विरोध करते हुए अपने मोबाइल में प्रधानाचार्य की वीडियो बनानी शुरू कर दी. शिक्षिका प्रीति वर्मा का आरोप है कि प्रधानाचार्य सुंदरलाल ने अभद्रता करते हुए उनके गाल पर नाखून मरते हुए मोबाइल छीन लिया और दुपट्टा खींचते हुए उन्हें चप्पल से मरने के लिए पीछे दौड़े. जिसकी सूचना और वीडियो उन्होंने व्हाट्सएप पर बीईओ को दे दी थी. सिंगल पेरेंट्स होने के कारण शिक्षिका प्रीति वर्मा ने प्रधानाचार्य सुंदरलाल से अपनी जान को खतरा बताते हुए अपना स्थानांतरण किसी अन्य विद्यालय में अटैच किए जाने की मांग भी की है.

Advertisements
Advertisement