कॉलेज ग्रुप में प्रिंसिपल का ‘I Love You मैडम’ मैसेज, DM ने दिए जांच के आदेश…

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से प्रिंसिपल के महिला प्रोफेसर को आई लव यू बोलने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी होते ही डीएम ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ जांच कमेटी बिठा दी है. यह पूरा मामला एक व्हाट्सएप स्क्रीन शॉट के वायरल होने के बाद चर्चा में आया था. इसमें प्रिंसिपल ने साथी महिला प्रोफेसर आई लव यू लिखकर भेजा था. यह स्क्रीन शॉट पूरे कॉलेज और इलाके में जमकर वायरल हुआ था.

Advertisement

अलीगढ़ के प्रतिष्ठित धर्म समाज कॉलेज का एक शर्मनाक मामला आया सामने, जहां कॉलेज के ऑफिशियल ग्रुप में प्रिंसिपल ने महिला प्रोफेसर को आई लव यू बोल दिया. इसके बाद देखते ही देखते ही यह स्क्रीनशॉट कॉलेज सहित पूरे इलाके में तेज से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस मामले ने धीरे-धीरे तूल पकड़ना शुरू कर दिया था. धर्म समाज कॉलेज के छात्र अनुज कुमार ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, मुख्यमंत्री, अलीगढ़ के डीएम, कुलपति राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय, SSP सहित तमाम अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजी है.

छात्र ने की थी कार्रवाई की मांग

अनुज ने शिकायत के साथ आई लव यू वाला स्क्रीनशॉट भी अटैच किया था. छात्र ने धर्म समाज कॉलेज के प्राचार्य की हरकत को शर्मनाक बताते हुए कार्रवाई की मांग की है. अब इस मामले पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने कॉलेज प्रबंधक को जांच के आदेश दिए हैं. 27 फरवरी को प्रिंसिपल ने कॉलेज के ऑफिशियल ग्रुप में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के सबंध एक सूचना सुबह 8.39 बजे डाली थी. इसके बाद इस मैसेज पर कुछ प्रोफेसर्स के रिप्लाई आए थे.

प्रिंसिपल ने महिला प्रोफेसर को लिखा ‘I Love You’

इसी बीच प्रिंसिपल ने सुबह 8.56 बजे महिला प्रोफेसर को आई लव यू का मैसेज लिखकर ग्रुप में भेज दिया था.मैसेज भेजने के कुछ ही सेकंड के बाद प्रिंसिपल ने मैसेज डिलीट फॉर एवरीवन कर दिया था. हालांकि, इससे पहले ही किसी ने स्क्रीनशॉट ले लिया था, जो कि बाद में वायरल कर दिया गया था.

Advertisements