तिहाड़ जेल के अंदर आपस में भिड़ गए कैदी, सुए से किया एक-दूसरे पर हमला, चार घायल

एशिया की सबसे बड़ी जेल मानी जाने वाली तिहाड़ जेल अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. पिछले कुछ सालों में जेल के अंदर कैदियों के बीच मारपीट, गैंगवार और हत्या की कई वारदात सामने आ चुकी है. अब एक बार फिर से तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच गैंगवार की खबरें सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार जेल नंबर तीन में बंद अलग-अलग गुट के कुछ कैदी टॉयलेट जाने की बात पर आपस में भिड़ गए. फिर उनके बीच जमकर मारपीट हुई. घटना सोमवार की बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार धारदार चीज से दोनों गुटों के कैदियों ने एक दूसरे पर हमला किया. जिसमें चार कैदी घायल हो गए. इस घटना के बाद घायल कैदियों को जेल में प्राथमिक उपचार के बाद डीडीयू में शिफ्ट किया गया. उनकी तबीयत सुधरने के बाद वापस तिहाड़ जेल पहुंचा दिया जाएगा.

इससे पहले पिछले साल जून में जेल नंबर 8 में कैदियों की आपस में झड़प की खबर सामने आई थी. जिसमें 21 कैदी घायल हो गए थे. उससे ठीक महीने भर पहले जेल नंबर 9 में नामी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसके बाद जेल की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ था. साथ ही तिहाड़ जेल में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे तमिलनाडु पुलिस फोर्स के आठ जवानों को सस्पेंड कर दिया गया था.

Advertisements
Advertisement