पृथ्वी शॉ ने मुंबई की टीम को कहा बाय बाय… अब घरेलू क्रिकेट में इस स्टेट से खेलेंगे

स्टार भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ काफी समय से इंटरनेशन क्रिकेट से दूर हैं. पृथ्वी ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला है. पृथ्वी शॉ अब आगामी घरेलू सीजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं. हालांकि वो अगले सीजन में मुंबई के लिए नहीं खेलते दिखेंगे.

Advertisement

ऋतुराज की टीम से खेलेंगे पृथ्वी

Ads

पृथ्वी ने अपनी टीम बदल ली है और वो अब घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगे. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 7 जुलाई (सोमवार) को प्रेस रिलीज जारी की गई है, जिसमें बताया गया कि पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गए हैं. ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी जैसे स्टार प्लेयर भी घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

पृथ्वी शॉ ने इसे लेकर कहा, ‘अपने करियर को ध्यान में रखते हुए मैं इसे एक सकारात्मक कदम मानता हूं. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का मैं हमेशा आभारी रहूंगा. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने हालिया वर्षों में इन्फ्रास्ट्रक्चर और इस खेल के विकास में शानदार काम किया है. मैं ऋतुराज गायकवाड़, अंकित बावने, राहुल त्रिपाठी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं.’

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित पवार ने कहा, ‘पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी का हमारी टीम से जुड़ना गर्व की बात है, इससे हमारी टीम को जबरदस्त मजबूती मिलेगी. उनका अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए अहम होगा. हम इस नए सफर के लिए पृथ्वी शॉ को शुभकामनाएं देते हैं.’

press releaseमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने हालिया वर्षों में MPL (महाराष्ट्र प्रीमियर लीग), वूमेन्स MPL और डीबी देवधर टूर्नामेंट्स के जरिए राज्य में क्रिकेट के स्तर को ऊंचा किया है. पृथ्वी शॉ जैसे स्टार खिलाड़ी के शामिल होने से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी, साथ ही प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी.

Advertisements