Vayam Bharat

गोड्डा और रांची में प्रियंका गांधी ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित, पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को झारखंड पहुंची. रांची एयरपोर्ट पर उन्होंने आदिवासी महिलाओं के साथ लोक नृत्य किया. इसके बाद उन्होंने गोड्डा और रांची में जनसभा को संबोधित किया.

Advertisement

रांची के हाई टेंशन मैदान, लोवाडीह नामकुम में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संविधान ही आपको सारे अधिकार देता है. शिक्षा और आरक्षण का अधिकार देता है. आज जनता के सामने महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्याएं हैं.


उन्होंने इसके साथ ये भी कहा की देश में बेरोजगारी चरम पर है. आज शिक्षित युवक बेरोजगार है. अगर इन सबको रोजगार मिल जाए तो हम चीन से मुकाबला कर सकते है. हर चीज महंगी हो गई है. GST से सभी परेशान हैं. चंद्रयान मिशन का क्रेडिट मोदी जी लेते हैं, लेकिन उस मिशन को पूरा करने वाले इंजीनियर और अन्य लोगों के योगदान का जिक्र नहीं किया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी जी आज आपके सामने आते है तो बेरोजगारी और महंगाई पर कुछ नहीं बोलते हैं. वोट INDI गठबंधन को दीजिए. अपने देश को बचाने के लिए हम सभी एक साथ आएं है. गठबंधन को जिताएं, ये देश आपका है.

प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश खरबपतियों के लिए चल रहा है. मोदी सरकार की नीतियां सिर्फ चुनिंदा खरबपतियों के लिए बनाए गए हैं. नए संसद भवन बनाने के लिए करोड़ों का फंड है, लेकिन किसानों और आम आदमी के लिए फंड नहीं है. इलेक्टॉरल बॉन्ड की स्कीम निकालकर मोदी सरकार ने बीजेपी के लिए भारी मात्रा में चंदा जमा किया. वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से चंदा लिया. आज हम घबरा रहे है कि हमने कौन सी वैक्सीन लगवाई है, हमारी जिंदगी का अब क्या होगा. मोदी जी ने कौन सी वैक्सीन लगवाई हैं, ये हमें नहीं पता.

इससे पहले गोड्डा में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा, कांग्रेस की नीतियां हमेशा आपको मजबूती देने के लिए रही हैं. भाजपा सरकार आपको नहीं जानती और उचित नीतियां नहीं बना पा रही है.

अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा, आपके मुख्यमंत्री को फर्जी बयानों और मुकदमों के आधार पर चुनाव से पहले जेल भेजा गया है. उनके खिलाफ दायर मामला कभी भी सच नहीं हो सकता. आप उनके बिना चुनाव लड़ने के लिए मजबूर हैं.

गोड्डा के मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करने के दौरान प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में वोट मांगा. गोड्डा में सभा को संबोधित करने के बाद वो रांची पहुंची. यहां उन्होंने रांची लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के पक्ष में मतदान के लिए लोगों से अपील की. उनको सुनने के लिए भारी संख्या में महिलाएं सभा स्थल पहुंची थी.

प्रियंका गांधी के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन, झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और JMM के कई नेता मंच पर मौजूद रहें.

झारखंड में तीसरे और चौथे चरण के चुनाव को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने झारखंड का दौरा किया. बता दें, देश में छठे चरण और झारखंड के तीसरे चरण का मतदान 25 मई को होने वाला है.

Advertisements