Vayam Bharat

सागर में चाचा का शव ले जा रही भतीजी की मौत पर भड़कीं प्रियंका गांधी, भाजपा पर खड़े किये सवाल

प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश सागर जिले में अपने चाचा की शव ले जाती भतीजी की एंबुलेंस से गिर पर हुई मौत को लेकर एमपी सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग संविधान के पीछे इसलिए पड़े हैं, क्योंकि वे नहीं चाहते कि देश की महिलाएं, दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग सम्मान के साथ जीवन जीएं। उनकी कहीं कोई सुनवाई हो। इस पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने जवाब देते हुए कहा कि प्रियंका जी वाह क्या आपको सिर्फ सिलेक्टिव मामलों पर ही महिलाएं याद आती हैं? बाकी समय आप ‘गांधारी’ बन जाती हैं।

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में अपने भाई की हत्या का दावा करते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराने वाली दलित समुदाय की अंजना अहिरवार की रविवार को सागर में अपने चाचा के शव को ले जाते हुए एंबुलेंस से गिरने के बाद मौत हो गई। अंजना ने बीते वर्ष अगस्त में यह दावा करते हुए मामला दर्ज कराया था कि उत्पीड़न के एक मामले में समझौता करने के लिए दबाव डालने वाले कुछ लोगों ने उनके भाई को पीटकर मार डाला था।

बीजेपी के लोग नहीं चाहते देश की महिलाएं आगे बढ़े
प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश में एक दलित बहन के साथ घटी ये घटना दिल दहला देने वाली है। भाजपा के लोग संविधान के पीछे इसलिए पड़े हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि देश की महिलाएं, दलित, आदिवासी, पिछड़े सम्मान के साथ जीवन जिएं, उनकी कहीं कोई सुनवाई हो। प्रियंका ने लिखा कि दिल्ली में पहलवान बहनें हों, हाथरस-उन्नाव की पीड़िताएं हों या फिर ये भयावह कांड- जहां भी महिला पर अत्याचार हुआ, नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार ने आरोपियों को ही बचाया। जिन बहनों पर अत्याचार हुआ, अगर उन्होंने न्याय मांगा तो उनके परिवारों को तबाह कर दिया गया। देश की महिलाएं अब चुप नहीं बैठने वालीं।

Advertisements