Left Banner
Right Banner

गृह मंत्री अमित शाह को प्रियंका गांधी का जवाब…’मोदी की गारंटी’

लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे अपने अंतिम पड़ाव में जा रहा है राजनीतिक सरगर्मियां वैसे-वैसे तेजी से बढ़ती जा रही है. पांचवें चरण में 49 सीटों पर होने वाले चुनाव में कई ऐसी सिम हैं जिन पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई दिग्गज अपने किस्मत को आजमा रहे हैं. इनमें से सबसे चर्चित रायबरेली का सीट है.

रायबरेली सीट पर इस बार I.N.D.I.A. ब्लॉक के तरफ से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं BJP ने दिनेश प्रताप सिंह को राहुल गांधी के सामने रायबरेली के मैदान में उतारा है। दोनों ही पक्ष ने रायबरेली के सेट को प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है. कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी हर हाल में रायबरेली की सीट को जीतना चाहते हैं क्योंकि 2019 के आम चुनाव में स्मृति ईरानी ने उनको अमेठी से बाहर कर दिया था।

राहुल गांधी के तरफ से इस बार प्रचार प्रसार का जुम्मा उनकी बहन प्रियंका गांधी ने उठाया है. प्रियंका गांधी लगातार राहुल के समर्थन में कई रैलियां और जनसभा को संबोधित कर रही है वह दिन-रात राहुल के लिए रायबरेली में मेहनत कर रही है. प्रियंका लगातार भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी पर हमलावर है सार्वजनिक जनसभा हो या मीडिया प्लेटफॉर्म प्रियंका मोदी सरकार के कामकाजों में खामियां निकालने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. ताजा मामला है प्रियंका गांधी के उसे बयान का जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जबरदस्त निशाना साधा है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा है कि “अमित शाह से पूछिए कि 15 लाख रुपए कहां गए और 2 करोड़ रोजगार कहां गए, वो कैसी गारंटी थी? चाइनीज़…”

गौरतलब है कि हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस पार्टी एवं उनके नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा था कि एक तरफ मोदी की विकास करने वाली गारंटी है तो वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी की चीनी गारंटी है.

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लगातार कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर के भी सवाल उठाए जा रहे हैं भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग से प्रभावित है.

लोकसभा चुनाव 2024 जैसे- जैसे समापन की ओर अग्रसर है राजनेताओं की तरफ से अपने विरोधियों को लेकर के लगातार तीखी बयान बाजी देखने को मिल रही है अब देखना दिलचस्प होगा कि 4 जून को मोदी की गारंटी चलती है या फिर राहुल गांधी का न्याय.

Advertisements
Advertisement