गणेश प्रतिमा पर अंडे फेंकने वालों का वडोदरा में जुलूस, घुटने टेककर मांगी माफी

गुजरात के वडोदरा में गणेशोत्सव के दौरान एक ऐसी घटना सामने आई जिसने शहर में तनाव का माहौल पैदा कर दिया. यहां कुछ युवकों ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर अंडे फेंक दिए. इस हरकत से भक्तों और गणेश मंडलों में भारी आक्रोश फैल गया. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ लिया और सार्वजनिक रूप से उनसे माफी मंगवाई.

यह घटना मंजलपुर गणेश मंडल की प्रतिमा स्थापना के समय हुई थी. 25 अगस्त की रात करीब ढाई बजे पानीगेट इलाके के पास मादार मार्केट की छत से अज्ञात लोगों ने मूर्ति पर अंडे फेंक दिए. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने नई मूर्ति का इंतजाम कर स्थिति को संभाला.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान सूफियान मंसूरी और शाह नवाज उर्फ बदबाद कुरैशी के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों का रस्सियों से हाथ बांधकर उनके मोहल्ले में जुलूस निकाला. इस दौरान दोनों ने घुटने टेककर और हाथ जोड़कर सार्वजनिक रूप से अपने कृत्य के लिए माफी मांगी. लोगों के सामने यह दृश्य देखकर माहौल कुछ हद तक शांत हुआ.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस हरकत में कुल 7-8 नाबालिग और 2-3 वयस्क शामिल थे. इस मामले में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धर्म का अपमान करने का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

गौरतलब है कि वडोदरा में गणेशोत्सव हमेशा शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाता रहा है. यहां तक कि विसर्जन जुलूसों के दौरान भी सांप्रदायिक एकता देखने को मिलती है. ऐसे में इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया, लेकिन पुलिस की तत्परता ने स्थिति को बिगड़ने से पहले ही संभाल लिया.

Advertisements
Advertisement