फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है. फेमस प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का निधन हो गया है. 8 अप्रैल 2025 की शाम उन्होंने आखिरी सांस ली. सलीम इंडस्ट्री को कई बेहतरीन एक्ट्रेसेज दिए हैं. उनका इस दुनिया को अलविदा कहकर जाना एक बड़ी क्षति है. खबर है कि वो कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट थे.
नहीं रहे दिग्गज फिल्म मेकर
खबर है कि सलीम अख्तर पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे. वो जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे. मंगलवार को उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दम तोड़ दिया. अपने सीधे-सादे और सरल व्यवहार के लिए जाने जाने वाले सलीम अख्तर एक बेहतरीन फिल्म मेकर थे. वो 1980 और 1990 के दशक में काफी एक्टिव रहे.
रानी मुखर्जी को किया था लॉन्च
सलीम ‘चोरों की बरात’, ‘कयामत’, ‘लोहा’, ‘बंटवारा’, ‘फूल और अंगारे’, ‘बाजी’, ‘इज्जत’ और ‘बादल’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वो आमिर खान, और बॉबी देओल संग भी काम कर चुके थे. उन्होंने इंडस्ट्री को रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया जैसी दो बेहतरीन अदाकारा दीं. सलीम की फिल्म से ही इन दोनों का एक्ट्रेसेज का डेब्यू हुआ था.
रानी मुखर्जी ने प्रोड्यूसर सलीम की राजा की आएगी बारात फिल्म से 1997 में डेब्यू किया था तो वहीं तमन्ना भाटिया ने 2005 में चांद सा रोशन चेहरा फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था.
कल होंगे सुपुर्द-ए-खाक
सलीम अख्तर की शादी शमा अख्तर से हुई थी. बताया जा रहा है कि सलीम को अंतिम विदाई बुधवार 09 अप्रैल को दी जाएगी. दोपहर 1.30 बजे, जोहर की नमाज के बाद, इरला मस्जिद के पास स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-एखाक किया जाएगा.