ESIC में बिना परीक्षा मिलेगी प्रोफेसर की नौकरी, सैलरी 1 लाख से ज्यादा!

कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ईएसआईसी (ESIC) ने विभिन्न विभागों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ईएसआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च तक जारी रहेगी. खास बात ये है कि यह भर्ती बिना लिखित परीक्षा के होगी. इस भर्ती अभियान के तहत इंदौर का ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कुल 113 पदों पर भर्तियां करेगा.

Advertisement

यह भर्ती प्रक्रिया वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए की जाएगी. उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को एक साल (कांन्ट्रैक्ट) या 70 साल की उम्र होने तक (जो भी पहले हो) के लिए भर्ती किया जाएगा.

ESIC Recruitment 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड क्या हैं?

प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा 69 साल होनी चाहिए, जबकि सीनियर रेजिडेंट के लिए उम्र सीमा 45 साल है. हालांकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी.

ESIC Recruitment 2025 Apply: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवारों को भरे हुए रजिस्ट्रेशन फॉर्म की स्कैन की हुई कॉपी सहायक दस्तावेजों के साथ [email protected] पर मेल करके आवेदन करना होगा. इसके अलावा उन्हें इंटरव्यू फीस के मूल डिमांड ड्राफ्ट के साथ सभी सहायक दस्तावेज साथ लेकर 26 मार्च को नीचे बताए गए पते पर जमा करना होगा.

डीन, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल,

6वीं मंजिल, नंदा नगर,

इंदौर (मध्य प्रदेश)-452011

योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए 27 मार्च को सभी जरूरी दस्तावेजों और ओरिजिनल आवेदन पत्र के साथ बताए गए पते पर मौजूद होना होगा. सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, पीएच उम्मीदवार और नियमित ईएसआईसी कर्मचारियों को कोई इंटरव्यू शुल्क नहीं देना होगा.

ESIC Professor Salary: सैलरी डिटेल्स

प्रोफेसर: 1,23,100 रुपये (लेवल-13, 7वें वेतन आयोग के अनुसार) और अन्य भत्ते

एसोसिएट प्रोफेसर: 78,800 रुपये (लेवल-12, 7वें वेतन आयोग के अनुसार) और अन्य भत्ते

असिस्टेंट प्रोफेसर: 67,700 रुपये (लेवल-11, 7वें वेतन आयोग के अनुसार) और अन्य भत्ते

सीनियर रेजिडेंट: 67,700 रुपये (लेवल-11, 7वें वेतन आयोग के अनुसार) और अन्य भत्ते

Advertisements