बीएसई 200 इंडेक्स में शामिल पावर डिस्ट्रीब्यूशन सेग्मेंट की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं कंपनी के मुनाफे और आय दोनों में ही तेज उछाल देखने को मिला है. कंपनी के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मुनाफे में पिछले साल के मुकाबले 79 फीसदी का तेज उछाल देखने को मिला है. वही आय साल दर साल के आधार पर 35 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है. कंपनी ने नतीजे बाजार बंद होने के कुछ देर पहले ही जारी किए हैं. दिन के कारोबार के अंत में स्टॉक बीएसई पर 3.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
कंपनी के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उसका मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 361 करोड़ रुपये से बढ़कर 647 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है इसमे साल दर साल के आधार पर 79.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं कंपनी की आय इस दौरान 4707 करोड़ रुपये से बढ़कर 6374.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. इसमें पिछले साल के मुकाबले 35.4 फीसदी की बढ़त रही है.
तिमाही के दौरान कंपनी के कुल खर्चे तिमाही के दौरान नियंत्रण मे रहे और 24 फीसदी बढ़कर 5412 करोड़ रुपये पर पहुंच गए. आय के मुकाबले खर्च में धीमी बढ़त से मुनाफे में तेज उछाल देखने को मिला. तिमाही के दौरान कंपनी के अन्य खर्चे तेजी के साथ घटे हैं वहीं फाइनेंस कॉस्ट में 10 फीसदी की बढ़त रही है.