रायपुर: हर साल 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है. हाथियों को संरक्षण और सुरक्षा देने के उद्देश्य से साल 2012 से हाथी दिवस मनाया जाने लगा. विश्व हाथी दिवस 2024 की थीम है “प्रागैतिहासिक सुंदरता, धार्मिक प्रासंगिकता और पर्यावरणीय महत्व को व्यक्त करना.”
छत्तीसगढ़ के हाथी प्रभावित जिले: छत्तीसगढ़ के कई जिले हाथी प्रभावित है. इनमें सरगुजा, जशपुर, कोरिया, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, गरियाबंद, महासमुंद, रायगढ़, सूरजपुर के साथ अब धमतरी और रायपुर भी अब इसमें शामिल हो गया है. इन क्षेत्रों में मानव हाथी संघर्ष में कभी हाथियों तो कभी आम लोगों को जान माल का नुकसान होता रहता है. इसी द्वंद को खत्म करने प्रोजेक्ट एलीफेंट शुरू किया गया.
प्रोजेक्ट एलीफेंट की स्टीयरिंग कमेटी की मीटिंग: विश्व हाथी दिवस पर रायपुर में प्रोजेक्ट एलीफेंट की स्टीयरिंग कमेटी की 20वीं मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है. इस बैठक में केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव भी शामिल हो रहे हैं. मीटिंग की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय करेंगे. वन मंत्री केदार कश्यप, केन्द्रीय वन महानिदेशक और विशेष सचिव जितेन्द्र कुमार के साथ ही एलीफेंट एक्सपर्ट उपस्थित रहेंगे.
छत्तीसगढ़ हाथी मानव संघर्ष पर चर्चा: रायपुर में प्रोजेक्ट एलीफेंट की स्टीयरिंग कमेटी की मीटिंग में छत्तीसगढ़ में मानव हाथी द्वंद की रोकथाम, हाथियों से होने वाले जन धन के नुकसान के बेहतर प्रबंधन पर चर्चा होगी. केन्द्रीय मंत्री हाथी मित्र दल, समाजसेवा संगठन एवं वन्यप्राणी क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले जनसामान्य नागरिकों से छत्तीसगढ़ के परिपेक्ष में चर्चा करेंगे. इसके अलावा हाथियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन तकनीक, इन्फारमेंशन तकनीक के और ज्यादा उपयोग पर चर्चा होगी. कार्यक्रम में प्रधान मुख्य वन सरंक्षक एवं वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ व्ही.श्रीनिवास राव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) सुधीर कुमार अग्रवाल सहित राज्य के भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.