रीवा : लोकायुक्त पुलिस ने रीवा में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी शेषनारायण मिश्रा को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.आरोपी अधिकारी ने एक आंगनवाड़ी सहायिका की नियुक्ति के लिए यह रिश्वत मांगी थी.
लोकायुक्त संभाग रीवा के महानिदेशक योगेश देशमुख के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. आवेदक राहुल सेन ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी सोनम का चयन आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर हुआ है और उनकी नियुक्ति के लिए परियोजना अधिकारी शेषनारायण मिश्रा 50,000 रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं.
शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया.परियोजना अधिकारी शेषनारायण मिश्रा को उनके कार्यालय, शिल्पी प्लाजा, बी ब्लॉक, प्रथम तल, रीवा में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया.आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.इस कार्रवाई का नेतृत्व निरीक्षक मरावी ने किया.