Madhya Pradesh: मैहर जिला के रामनगर क्षेत्र में एक युवती के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवक ने शादी का वादा करके युवती का शारीरिक शोषण किया. युवती के गर्भवती होने पर वह गर्भपात के लिए दबाव बनाने लगा.
मामला रामनगर थाना क्षेत्र का है। 23 वर्षीय युवती की जनवरी 2024 में इंस्टाग्राम पर आशीष रावत से दोस्ती हुई। आशीष रावत सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। कुछ समय बाद आशीष युवती के घर रिश्ते की बात लेकर पहुंचा। परिवार की सहमति के बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने-जुलने लगे.
कुछ महीनों बाद जब युवती ने आशीष को अपने गर्भवती होने की बात बताई, तो उसने शादी से इनकार कर दिया। आशीष गर्भपात के लिए दबाव बनाने लगा। युवती के मना करने पर उसने मारपीट की और उसे रामनगर में छोड़कर फरार हो गया.
युवती के परिजनों ने आशीष को समझाने का प्रयास किया। जब कोई समाधान नहीं निकला तो युवती ने मैहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी टिकाराम कुर्मी के अनुसार युवतीके बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.