उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक फॉर्च्यूनर में भीषण आग लग गई, जिसमें जलकर एक युवक की मौत हो गई. गाड़ी सड़क से करीब 100 मीटर अंदर की ओर मिली है, जिसकी वजह से कार में आग लगाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक के परिजनों ने दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के कोट पुल नगला के पास एक फॉर्च्यूनर कार में भीषण आग लग गई. गाड़ी के अंदर बैठे युवक की आग में जलकर मौत हो गई. जब गाड़ी से आग की लपटें निकलीं तो स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर युवक को फॉर्च्यूनर से निकालने का प्रयास किया, लेकिन उसे बाहर नहीं निकाल पाए और उसकी मौत हो गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान संजय यादव के रूप में हुई है, जोकि प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. वह गाजियाबाद के नेहरू नगर का रहने वाला था. चूंकि फॉर्च्यूनर सड़क से 100 मीटर अंदर की ओर खड़ी हुई है, जिसकी वजह से संजय की हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
Greater Noida: दादरी कोतवाली क्षेत्र में फॉर्च्यूनर कार में जलकर प्रॉपर्टी डीलर की दर्दनाक मौत, हत्या की जताई जा रही है आशंका @noidapolice pic.twitter.com/5nD47XDZnI
— The News गली (@The_News_Gali) October 23, 2024
परिजनों का आरोप है कि संजय यादव का गहनों को लेकर दोस्तों से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से उन्होंने ही संजय को जिंदा जलाकर मार डाला. वहीं इसको लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि नाम सामने आने के बाद आगे और भी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
फॉर्च्यूनर का रजिस्ट्रेशन गाजियाबाद का है
फॉर्च्यूनर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी गाजियाबाद का ही है. कार का नंबर है- UP14GC3609. इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें घटनास्थल के पास खड़े लोगों को कहते हुए सुना जा सकता है कि इस कार में आग लगाई गई है. एक व्यक्ति कह रहा है कि कार में आग लगाने के बाद ही घटना को अंजाम दिया है. वहीं दूसरा व्यक्ति कह रहा है कि आग लगाकर गाड़ी के अंदर पेट्रोल फेंका है, जिसकी वजह से व्यक्ति समेत कार जलकर खाक हो गई.