Vayam Bharat

अमेठी में प्रॉपर्टी डीलर पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों का हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग से घायल

अमेठी :  देर रात बाजार से घर पहुंचे प्रॉपर्टी डीलर पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.बदमाशों की गोली से प्रॉपर्टी से डीलर गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया है.

Advertisement

घटना के बाद स्कॉर्पियो सवार बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे.फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल यह पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव का है जहा का रहने वाला प्रॉपर्टी डीलर अनित सिंह पुत्र जय बहादुर सिंह देर रात करीब 9:30 बजे अपने घर के पास पहुंचा था.अनित दरवाजा खटखटाने के बाद घर के बाहर ही पेशाब करने चला गया तभी मौके पर पहुंचे स्कार्पियो सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.

बदमाशों के हमले में अनित को दो गोली पैर और दो गोली हाथ में लगी.घटना को अंजाम देकर स्कार्पियो सवार बदमाश मौके से फरार हो गए.गोलियों की आवाज सुनकर बड़ी संख्या ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुँचे और अनित को लेकर जगदीशपुर के सूर्या अस्पताल पहुंचे जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

गंभीर रूप से घायल अनित ने कहा कि जब वह घर पहुंचा तो दरवाजा खोलने में देरी हुई जिसके बाद वह सामने पेशाब करने चला गया.तभी स्कार्पियो सवार पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.

सीओ ने कहा

पूरे मामले पर मुसाफिरखाना सीओ अतुल सिंह ने कहा कि देर रात 9:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि अनित सिंह पुत्र जय बहादुर सिंह पर गोली चली है.

घायल को इलाज के लिए स्थनीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.प्रथम दृश्य पाया गया की गोली चलाने वाले घायल के मित्र ही हैं.मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements