सीतापुर: मुख्यालय के सुदूर क्षेत्र महमूदाबाद कस्बे में हरिजन व्यक्ति की थोड़ी सी जमीन कम कीमत पर खरीदने के बाद माफिया सरकार की करोड़ों की कीमत वाली जमीन को बेचकर विक्रेताओं को कब्जा दिला रहे हैं. अब मामले की शिकायत युवक ने आला अफसरों से की है.
रेलवे स्टेशन के समीप कस्बे की पुरानी बाजार में फकीरे पुत्र बोधे जो हरिजन है उसकी जमीन है. फकीरे की जमीन का गाटा संख्या 742 है. हालांकि यहीं पर सरकारी जमीन जिसका गाटा संख्या 556 है और रकबा करीब 8 सौ बीघा है. वह भी स्थित है. शिकायतकर्ता के मुताबिक हरिजन व्यक्ति की जमीन सर्किल रेट से कम दाम पर खरीद करने के बाद दबंग सरकारी जमीन पर विक्रेताओं को कब्जा दिला रहे हैं.
मोहल्ले के रहने वाले अब्दुल सलाम ने शिकायती पत्र में बताया है कि खुदागंज मोहल्ले निवासी फारुख अंसारी पुत्र जहून और सलाहुद्दीन पुत्र बन्ने जिन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, ये इस हेर फेर के मुख्य सरगना हैं. वही जीशान, शान और हसन इन दोनों को सरकारी भूमि पर कब्जा दिलाने में मदद करते हैं.
क्या कहते हैं जिम्मेदार
अब अब्दुल सलाम ने शिकायत की है.अभी तक मेरे पास नहीं आई है यदि मेरे पास शिकायत आएगी तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी. शैलेंद्र दुबे अधिशासी अधिकारी नगर पालिका महमूदाबाद
एसडीएम मैडम मौजूद नहीं है निर्वाचन के काम में व्यस्त हैं मैं स्टेनो हूं मुझे इस बारे में जानकारी देने का अधिकार नहीं है.
(एसडीएम शिखा शुक्ला के सीयूजी नंबर पर किए गए फोन पर उत्तर)