फतेहपुर में सपा नेता हाजी रजा की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में सपा नेता और गैंगेस्टर अपराधी हाजी रजा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रशासन ने हाजी रजा की लगभग साढ़े 6 बीघा जमीन, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ 1 लाख 15 हजार 65 रुपये बताई जा रही है, को कुर्क कर नोटिस चस्पा कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद से जिले में हड़कंप मच गया है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के पनी मोहल्ला निवासी हाजी रजा के खिलाफ 24 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इन मुकदमों को लेकर एसपी धवल जायसवाल ने अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

 

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित हाइवे के किनारे हाजी रजा की 6 बीघा से अधिक जमीन को जब्त कर बैंक खातों को सील कर दिया गया है. हाजी रजा माफिया अतीक अहमद और इरफान सोलंकी का करीबी भी है, और हाल ही में जेल से छूटने के बाद उसने प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की थी.

इसके अलावा, जिला प्रशासन ने हाजी रजा के लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से अवैध रूप से बने मॉल को भी कुछ महीने पहले गिरवाया था. मंगलवार को की गई इस कार्रवाई में प्रशासन ने माफिया हाजी रजा की करोड़ों की संपत्ति को कुर्क किया है.

 

इसके साथ ही, हाजी रजा के अन्य संपत्तियों पर भी जिला प्रशासन की नजर है. एक आलीशान मकान पर रह रहे किरायेदारों को नोटिस चस्पा कर मकान खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि हाजी रजा की मां पूर्व में फतेहपुर सदर नगर पालिका की अध्यक्ष रह चुकी हैं.

 

Advertisements