Vayam Bharat

मसाज के नाम पर चल रहा था जिस्फरोशी का धंधा, 10 लड़कियां और 11 लड़के अतरंग हालत में पकड़ाएं…

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में अनैतिक कार्य की शिकायतों के आधार पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र के दो मसाज सेंटरों (massage centers) पर छापेमारी की. यह कार्रवाई नेदुला चौराहा और मंडिया चौराहा स्थित मसाज सेंटरों पर की गई. इस दौरान पुलिस ने 10 लड़कियों और 11 लड़कों को हिरासत में लिया है. इन सेंटरों पर अनैतिक गतिविधियां होने का संदेह था. इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement

इस मामले के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर छापा मारा. छापेमारी के दौरान संदेहास्पद सामग्री बरामद की गई है. प्रशासन का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है.

मसाज सेंटर से सभी लड़कियों और लड़कों को सदर कोतवाली लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सदर कोतवाली अंतर्गत मंड्या और नेदुला चैराहे पर चल रहे मसाज सेंटर पर संदिग्ध होने की सूचना पर छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए लड़कियों और लड़कों को बरामद किया है. कुछ संदिग्ध वस्तुएं पाई गई हैं. इस संबंध में वैधानिक कार्रवाई चल रही है.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है और उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं. इसके साथ ही मसाज सेंटरों से बरामद वस्तुओं के आधार पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. इस छापेमारी के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. पुलिस इस तरह की अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सतर्कता अभियान तेज करने की योजना बना रही है.

Advertisements