श्योपुर : नशे का कारोबार तेजी से बढ़ा है और युवावर्ग उसकी चपेट में आ चुका है. नशे का कारोबार करने वालों को पुलिस का संरक्षण है भकिसान नेता जशवंत सिंह सिंह मीणा बछेरी ने पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है.
उनका आरोप है कि श्योपुर में स्मैक,गांजा और नशीली टेबलेट का कारोबार जमकर किया जा रहा है. श्योपुर शहर सहित जिले का अंदरुनी हिस्सा नशे के कारोबार के अड्डे बने हुए हैं. पुलिस को इस अवैध कारोबार की जानकारी है, लेकिन ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण नशा बेचने वाले बेखौफ हैं.
बल्कि, कुछ पुलिसकर्मियों के कारण उन्हें संरक्षण मिल रहा है. उन्होंने मांग की है कि अभियान चलाकर श्योपुर शहर सहित जिले को नशामुक्त किया जाए जिससे युवकों का जीवन बर्बाद होने से बच सके. मिलीभगत और संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए.
वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.जिसमें करीब 14 से 15 साल का लड़का स्मैक पीते हुए नजर आ रहा है.इस वीडियो में किसान नेता जसवंत सिंह मीणा बछेरी ने दावा किया है कि यह वीडियो श्योपुर का है. अगर यह वीडियो श्योपुर का है.तो यह चिंता का विषय है.पुलिस कर्मियों की इस मामले में संलिप्ता होने की बात भी कही है.
किसान नेता का आरोप सत्ता दल और पुलिस की मिलीभगत से चल रहा नशे का कारोबार
किसान नेता जशवंत सिंह मीणा बछेरी ने आरोप लगाए है कि सत्ता के संरक्षण में नशे का कारोबार जमकर फलफूल रहा है.इसमें पुलिस की मिली भगत की पूरी संभावना है.पुलिस के द्वारा छोटी छोटी कार्रवाई कर खानापूर्ति की जा रही है जबकि श्योपुर जिले के अंदर स्मैक का कारोबार चल रहा है इस पर किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं है.
श्योपुर जिले के अंदर स्मैक का नशा इंजेक्शन के माध्यम से करने वाले लोग मिल जायेंगे.किसान नेता जशवंत सिंह मीणा बछेरी ने बड़ौदा, श्योपुर, और कराहल क्षेत्र में स्मैक का कारोबार करने वाले लोगों का दावा किया है.बिना सत्ता के संरक्षण के यह कारोबार हो नहीं
कोतवाली नगर निरीक्षक का नहीं मिला संतुष्टि पूर्वक जवाब
इस मामले में जब बुधवार को करीब 10 बजकर 20 मिनट पर कोतवाली नगर निरीक्षक सतीश दुबे को उनके मोबाइल पर कॉल भी किया गया तो उन्होंने कॉल का जवाब नहीं दिया.