रायपुर: बलौदाबाजार आगजनी मामले में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने जिलास्तरीय प्रदर्शन किया. राजधानी रायपुर में देवेंद्र नगर स्थित नमस्ते चौक पर कांग्रेसी जुटे और अपनी आवाज बुलंद की.
देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर साय सरकार को घेरा: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आरोप लगाया कि ”सरकार सतनामी समाज को बदनाम करने में लगी हुई है. अपनी बदनामी को छुपाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता नेताओं के साथ ही विधायक देवेंद्र यादव को जिस तरह से गिरफ्तार किया गया है. उसी के विरोध में कांग्रेस ने बिगुल फूंक दिया है.”
“बीजेपी की सरकार लगातार गलती कर रही”: कांग्रेसी नेता और नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि “जब से बलौदा बाजार की घटना हुई है. भाजपा की सरकार एक गलती को छुपाने के लिए लगातार 100 गलती करने के लिए मजबूर है. जो भारतीय जनता पार्टी के तथाकथित नेता इस पूरी घटना में शामिल थे, वो लोग आज भाजपा की मीटिंग में बैठे दिख रहे हैं. उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होती.”
“कांग्रेस और समाज के लोगों पर जिस तरह कार्रवाई की जा रही है, उससे आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छे संकेत नहीं माने जा सकते.”-प्रमोद दुबे, कांग्रेस नेता
अमित शाह के दौरे पर कांग्रेस का तंज: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अमित शाह के दौरे को लेकर कहा कि ”भाजपा 10 साल से बैठक कर रणनीति बनाती रही है लेकिन उसका क्या फायदा हुआ. मुझे ऐसा लग रहा है कि नक्सलियों को ढूंढने अमित शाह खुद जंगल जा रहे हैं.” दीपक बैज ने यह भी कहा कि “सरकार नक्सलियों के खात्मे के नाम पर कब तक राजनीति करेगी. कभी बोलते हैं 2020 में नक्सवाद खत्म होगा. कभी बोलते हैं 2022 में खत्म होगा. लेकिन अब 2024 चल रहा है.”
कांग्रेस ने अमित शाह के दौरे के दिन देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. राज्य के सभी जिला मुख्यालय में कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्श हुआ है. ऐसे में देखना होगा कि देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान कहां जाकर थमता है.