सीकर: जिला मुख्यालय पर मास्टर प्लान 2041 को लेकर शुक्रवार को सांसद अमराराम के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने जन आक्रोश रैली निकालकर कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने भजनलाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मास्टर प्लान को किसान विरोधी बताते हुए इसे तत्काल रद्द करने की मांग रखी. प्रदर्शनकारियों ने मास्टर प्लान की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज करवाया. साथ ही आपत्तियां दर्ज करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की.
इस दौरान सांसद अमराराम ने कहा कि मास्टर प्लान किसानों और आमजन की जमीने हड़पने की साजिश है. भजनलाल सरकार कारपोरेट हितों को बढ़ावा दे रही है, जिससे सीकर की जनता का भविष्य खतरे में है. इस दौरान सांसद अमराराम ने चेतावनी दी है कि जब तक मास्टर प्लान रद्द नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा और आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा. सभा में किसान यूनियन और अन्य संगठनों के नेताओं ने संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान में किसानों और छोटे व्यापारियों के हितों की अनदेखी की गई है. बिना स्थानीय लोगों की सहमति के इस तरह से कोई भी योजना लागू नहीं हो सकती और ना ही होने दी जाएगी. विरोध प्रदर्शन के दौरान माकपा सहित विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी मौजूद रहे.