महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर विरोध: श्योपुर में महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, तहसीलदार को राज्यपाल और सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

मध्यप्रदेश: श्योपुर में जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने कोतवाली थाना परिसर में प्रदर्शन किया. महिला कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल और सीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार मनीषा मिश्रा को सौंपा. जिला महिला अध्यक्ष लक्ष्मी शिवहरे ने देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई. उन्होंने ओडिशा में महिला की हत्या और जलाए जाने की घटना का जिक्र किया. साथ ही गाजियाबाद में मेडिकल छात्रा की हत्या का मुद्दा भी उठाया.

Advertisement

लक्ष्मी शिवहरे ने नोएडा की घटना का भी उल्लेख किया. यहां एक युवती ने सामूहिक बलात्कार के बाद आत्महत्या कर ली. ओडिशा में एक छात्रा ने न्याय न मिलने पर आत्मदाह कर ली. इसी राज्य में तीन लोगों ने एक लड़की को जला दिया.

बढ़ती महंगाई पर भी चिंता जताई

लक्ष्मी शिवहरे ने शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ का नारा देने वाली सरकार स्कूल-कॉलेज बंद कर रही है. शिक्षकों की कमी से गरीब बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. उन्होंने बढ़ती महंगाई पर भी चिंता जताई. महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी शिवहरे ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. लोग डर के कारण चुप हैं. उन्होंने महिलाओं के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में जेल जाना भी पड़े तो वे तैयार हैं. वे सभी महिलाओं को साथ लेकर संघर्ष करेंगी.

 

Advertisements