मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान का विरोध : मंत्री पर कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने सड़कों पर फूंका पुतला

डिंडोरी : मध्यप्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ डिंडोरी जिला कांग्रेस आज सड़कों पर उतर कर जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट तिराहा में पुतला दहन किया है. पुतला दहन के दौरान पुलिस की तरफ से वाटर कैनन का उपयोग किया गया. डिंडोरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार डिंडोरी को ज्ञापन सौंपा हैं. विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रदेश की जनता को भिखारी निरूपित किया है, उन्होंने कहां है कि जहां भी मंत्री पहुंचते हैं, वहां जनता ज्ञापन देने के नाम पर सौगातों की भीख मांगने के लिए कटोरा आगे कर देते है, निश्चित रूप से मंत्री पटेल का उक्त कथन निंदनीय एवं घोर आपत्तिजनक है.

Advertisement

 

 

प्रहलाद पटेल द्वारा आम जनता को सार्वजनिक रूप से भिखारी निरूपित करने पर प्रदेश की जनता एवं मध्यप्रदेश कॉग्रेस कमेटी की ओर से घोर आपत्ति की गई है एवं जगह-जगह आम जनता द्वारा मंत्री पटेल से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने तथा मंत्री मण्डल से हटाने के संबंध में प्रर्दशन किये जा रहे है,कांग्रेस विधायक ने कहा है कि लोकतंत्र में मंत्री बनने के पहले विधायक होना पड़ता है, और विधायक बनने के लिए आमजनता के बीच में जाकर उनके हाथ पैर जोड़कर उनसे वोट मांगा जाता है जो अपने आप में एक तरह से वोट की भीख मांगने वाला काम है. लेकिन जनता लोकतंत्र की रक्षा के लिए किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को जो चुनाव लड़ता है उसे अपमानित नहीं करती है लेकिन खेद है कि मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा सार्वजनिक रूप से आमजनता को भिखारी कहें जाने पर कोई अफसोस व्यक्त नहीं किया है उल्टे हठधर्मिता दिखाते हुए कह रहे है कि उनका कथन एकदम सही है.

 

महामहिम राज्यपाल से मध्यप्रदेश कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी , एवं समस्त कॉग्रेसजनों की ओर से निवेदन है कि प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल को आमजनता को सार्वजनिक रूप से से भिखारी कहे जाने के सदर्भ में मांफी मांगने के लिए निर्देशित किया जाए और उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए.

ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक पड़वार,डिंडोरी ब्लॉक अध्यक्ष जावेद इकबाल,महिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोषी रामजी साहू,पार्षद ज्योतिरादित्य भलावी,राधे लाल नागवंशी,टोक सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं मौजूद रहें.

Advertisements